आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है? | Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps

|| आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप | Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps | बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप डाउनलोड करें? | SimplyCash: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App | Moneyview: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App | Kredit Bee: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App ||

आप सभी जानते हैं कि आमतौर पर आधार कार्ड का उपयोग लोग Identity card के रूप में करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आवश्यकता पड़ने पर अपने आधार कार्ड का use करके पर्सनल लोन भी ले सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको लोन लेने के लिए Bank में जाकर लंबी लाइनों में भी नहीं खड़ा होना होगा बल्कि आप एक एप को डाउनलोड करके आसानी से Loan ले सकते है।

जी हां, आज इंटरनेट पर कई ऐसे Apps आ चुके है जो कम अवधि के लिए आधार कार्ड पर लोन देते है। अगर आप नहीं जानते कि आधार कार्ड से लोन लेने वाले ऐप (Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps) को डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप कम समय के लिए Personal Loan लेना चाहते है तो आप अपने स्मार्टफोन में टॉप आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप (Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App in Hindi) को डाउनलोड करके आधार कार्ड से लोन ले सकते है. अगर आप भी सबसे बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो Last तक इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप | Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps

जब भी लोगो को पैसे की आवश्यकता होती है तो वह बैंको से लोन लेकर अपनी Needs को पूरा कर लेते है लेकिन आम नागरिकों को बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है और कई सारे Documents Verification होने के पश्चात ही उन्हें लोन मिल पाता है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती कि बैंक के द्वारा आम नागरिक को लोन दिया जाएगा।

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है? | Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps

इसलिए अगर आपको Money की आवश्यकता है तो आप आधार कार्ड से लोन लेने वाले एप्स को डाउनलोड करके कम अवधि के लिए Personal Loan ले सकते हैं और फिर बाद में उस लोन का आसान किस्तों में भुगतान कर सकते है. वर्तमान समय में इंटरनेट पर बहुत सारे फेक Application आ चुके हैं जो आधार कार्ड पर लोन देने का दावा करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही एप्लीकेशन रियल होते है.

ऐसी स्थिति में आपको यह जानना जरूरी है कि सबसे बेस्ट आधार कार्ड से लोन देने वाला ऐप कौन सा है? (Aadhar Card Par Loan Dene Wala App Konsa Hai) अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप को डाउनलोड करने का सोच रहे है तो हमने आपके लिए इस Post में इंटरनेट पर मौजूद सबसे बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाले एप्स के बारे में बताया है-

बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप डाउनलोड करें?

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो नीचे हमने कुछ चुनिंदा आधार कार्ड से लोन लेने वाले एप्स के बारे में विस्तार से बताया है-

Mykredit App: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App

Mykredit App भारत का सबसे पहला Android App है, जो RBI और NBFC के द्वारा approved है यह App। अपने Users को 100% सिक्योरिटी के साथ पर्सनल लोन ले सकते है। यह एक ऐसा App है जो सिर्फ आधार कार्ड वेरिफिकेशन से ₹50000 तक का Personal Loan प्रदान करता है। यानी कि आप Mykredit Aadhar Card Se Loan Lene wala App का उपयोग करके 2 हजार से लेकर आसानी से 5 हजार तक का लोन 3 महीने की अवधि के लिए मात्र 35.04% वार्षिक इंटरेस्ट पर ले सकते हो।

और बैंको की तरह ही यह App scheduled payment में देर पर पेनाल्टी फीस भी चार्ज करता है। साथ ही यह App अपने यूजर्स की असुविधा और समस्याओं के समाधान के लिए 24*7 Customer service प्रदान करता है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो बड़ी आसानी से और बिल्कुल फ्री में Play Store से डाउनलोड कर सकते हो।

अभी तक Mykredit App को प्ले स्टोर से 500000 से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और आसान इंटरफ़ेस के कारण इसे यूजर्स के द्वारा 4.6 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है।

MyKredit App के फीचर्स

आधार कार्ड से लोन लेने वाला यह ऐप जितना कमाल का है, उतने ही शानदार MyKredit App में फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें से कुछ के बारे में सूचीबद्ध रूप में नीचे बताया जा रहा है –

  • MyKredit App का उपयोग करके आप कहीं भी और कभी भी आवश्यकता पड़ने पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से भारतीय नागरिक आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से कम क्रेडिट इसको वाले व्यक्ति भी आसानी से 5000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • यहां आपको कुछ ही मिनटों में सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • बैंकों की तरह यह एप्लीकेशन अपने युद्ध से लोन देने के बदले किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेता है।

SimplyCash: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App

अगर आप Instant Personal Loan लेना चाहते है तो आपको SimplyCash App को एक बार जरूर डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि यहां से आप विभिन्न प्रकार के लोन जैसे- Personal loan, education loan, mobile loan, travel loan इत्यादि आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आठ 25% वार्षिक ब्याज की दर से कम से कम 5 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का Personal loan आसानी से ले सकते हो.

यह एप्लीकेशन अपने users को मिनिमम 6 महीने और अधिकतम 24 महीने तक के लिए पर्सनल लोन की Service उपलब्ध कराता है। अगर आपको कम समय में अधिक पैसों की आवश्यकता है तो आप एमरजैंसी के लिए इस Aadhaar Card से लोन लेने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 

अगर बात करेंगे इस एप्लीकेशन के पापुलैरिटी की तो अभी तक इसे 1000000 से भी ज्यादा स्मार्टफोन की जा सके द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है आप भी इसे प्ले स्टोर पर जाकर बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते हो और अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो।

SimplyCash App के फीचर्स

इस App में कई तरह के Amazing Features दिए गए है जिनके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे दिए गए है-

  • इस App का इंटरफेस बहुत ही आसान  और सरल है, जिसकी वजह से कोई भी इससे आसानी से use कर सकता है।
  • आप यहां 50000 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का लोन कम interest rate पर ले सकते है।
  • इसमें आपको EMI calculator भी मिल जाता है जिससे आप अपने एमआई कैलकुलेट कर सकते हो।
  • लोन अपलोड होने के पश्चात पूरा पैसा सीधे आवेदन करने वाले व्यक्ति के Bank Account में ट्रांसफर हो जाता है।
  • इस एप्लीकेशन मेरे लोन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया Digital है अर्थात आपको यहां किसी भी प्रकार के फिजिकल Documents को पेश करने की आवश्यकता नहीं होगी।

FairMoney Instant Loan App: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App

यह एक बहुत ही Aadhar Card Se Loan Lene wala App है जिससे वर्ष 2018 में लांच किया गया था। FairMoney App एक तरह का प्रोफेशनल और सेफ Credit loan service platform है जिसके माध्यम से कोई भी स्मार्टफोन यूजर बड़ी आसानी से ऑनलाइन कुछ ही समय में 1000 से लेकर 60000 रुपए तक का Loan ले सकते है।

यह App अपने users को 90 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन देता है वह भी मात्र 12% से 36% तक के इंटरेस्ट रेट पर प्राप्त कर सकते है। अगर आप बिना किसी समस्या के पूरी Security के साथ आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हो तो आप FairMoney App का उपयोग कर सकते है।

आज इस App के Downloader की संख्या 100 मिलियन से भी अधिक है आप भी आसानी से यहां क्लिक करके FairMoney Aadhar Card Se Loan Lene wala App को डाउनलोड कर सकते है।

FairMoney Instant Loan App के फीचर्स

ऊपर हमने आपको FairMoney Instant Loan App के बारे में पूरी जानकारी बताई चलिए अब हम इसके कुछ फिचर्स के बारे में जान लेते है, जो निम्न प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • यहां आप बहुत ही कम ब्याज दरों पर 60000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते है।
  • इसमें लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती बल्कि आप आधार कार्ड से ही लोन निकल सकते हो।
  • कोई भी भारत का नागरिक आसानी से लोन ले सकता है लेकिन उसके पास आय का एक सुनिश्चित साधन होना जरूरी है
  • इसके अलावा FairMoney Instant Loan App से लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 28 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।

Kredit Bee: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App

इस ऐप को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा शुरू किया गया है जहां से आप बड़ी आसानी से कुछ ही Steps में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लोन देने वाले ऐप के माध्यम से ऑनलाइन 1000 से लेकर 3 लाख तक का लोन सिर्फ 0 से 29.95% Interest Rate पर मिल जाता है।

जिसका टाइम पीरियड 62 दिनों से लेकर 24 महीनो तक हो सकता है। अगर आप आधार कार्ड से घर बैठे ऑनलाइन लोन लेना चाहते है तो आपको यह ऐप 10 करोड़ से ज्यादा Active यूजर्स के साथ 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग परआसानी से प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर चाहे तो दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करके Kredit Bee App को डाउनलोड कर सकते हो।

Kredit Bee App के फीचर्स

यह सबसे तेज पर्सनल लोन देने वाला Android App है जिससे आप जरूरत पड़ने पर तुरंत Loan ले सकते है, जो निम्न प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसकी वजह से लोन कुछ ही समय में अप्रूव हो जाता है।
  • आप इसे इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह कई भाषा को Support करता है।
  • लोन का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते है।

Moneyview: Top Aadhar Card Se Loan Lene wala App

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप की लिस्ट में यह सबसे बेस्ट लोन देने वाला Android App है जो कई तरह की भाषा Support करता है। इसके अलावा यहां आप 10000 से लेकर 5 लाख तक का लोन केवल आधार कार्ड से कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते है। Moneyview लगभग 6 महीने के लिए users को कुल 16% से 39% इंटरेस्ट रेट के प्रदान करता है। इस लोन देने वाले एप के द्वारा आप चंद ही मिनटों में जितना चाहे उतना लोन ले सकते है।

जो भी लोग पर्सनल लोन लेने के लिए Moneyview App को डाउनलोड करना चाहते है वह इसे Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है अभी के समय में इसके Downloader की संख्या 1 करोड़ से अधिक है साथ ही यूजर्स के द्वारा इससे 4.6 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप इसके खास फिचर्स का अंदाजा तो लगा ही सकते हो।

Moneyview App के फीचर्स

Moneyview App के फीचर्स निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है, जो कुछ इस प्रकार से है-

  • इस App के द्वारा आप 500000 तक का लोन ले सकते है।
  • हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन लोन प्रोसेस होने के कारण लोन अप्रूव जल्दी मिलता है।
  • इसे आप हिंदी, इंग्लिश, उर्दू आदि कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है।
  • लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Aadhar Card Se Loan Lene wala App Related FAQs

आधार कार्ड क्या होता है?

आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा सभी नागरिकों को समान रूप से जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है।

क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है? 

जी हां, अगर आप चाहे तो आसानी से आधार कार्ड से लोन ले सकते है लेकिन आपको पहले Aadhar Card Se Loan Lene wala App डाउनलोड करना होगा।

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन्हे Playstore पर जा कर Free में Download कर सकते है।

सबसे बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप कौन सा है?

हमने आपको जितने भी Apps के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है, वह सभी इंटरनेट मार्केट में उपलब्ध सबसे बेस्ट आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप है।

निष्कर्ष

लोन लेने की आवश्यकता हर किसी को जरूर पड़ती है लेकिन जब कभी तुरंत पैसे की आवश्यकता है और आपके पास आधार कार्ड के अलावा कोई अन्य दस्तावेज मौजूद नहीं है तो इस Post में हमने आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप | Aadhar Card Se Loan Lene wala Apps के बारे में समस्त जानकारी विस्तार से साझा कर दी है। आशा करते हैं कि आप सभी को इस Post में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी हो तो इसके बारे में कमेंट करके हमें जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (3)

Leave a Comment