मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Best Computer Control App For Android 2023 :- आज Smartphone की मदद से हम घर बैठे ऐसे कार्य कर सकते है, जिसकी शायद पहले कभी कल्पना नही की गई थी। आज Smartphone की मदद से ही हम किसी भी व्यक्ति से Video Calling Karne Wale App की मदद से ऐसे जुड़ सकते है जैसे वह हमारे पास हो। ऐसी स्मार्टफोन में काफी Advance Technology मौजूद है। आज हम आपको Smartphone से जुड़े एक ऐसी ही तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जो कभी Usefull है।

जी हां, हम बात कर रहे है किसी भी कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने की, शायद यह आपको सुनते हुए थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है. जिस तरह से आप दूर बैठे व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल करके उसे अपने पास होने का आभास करते है, बैसे ही आप अब Computer Ko Mobile Se Control karne Wale App की मदद से दूर बैठे किसी भी व्यक्ति के Computer/Laptop को अपने mobile में Control कर सकते है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने वाले ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है। So Friends अगर आप भी किसी कंप्यूटर, लैपटॉप को अपने मोबाइल कनेक्ट करना चाहते है तो हमारा आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आप हमारे इस आर्टिकल से नीचे दिए गए App में से किसी भी App को स्मार्टफोन में Download करके Mobile से कंप्यूटर या लैपटॉप को कंट्रोल कर सकते है। तो आइए जानते है –

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें.

मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें.

कंप्यूटर पर ऐसे काफ़ी काम होते है जिन्हें मोबाइल पर करने में अच्छा लगता है, वही मोबाइल के कुछ ऐसे काम होते है जिन्हें कंप्यूटर में करना अच्छा लगता है। इस Condition में Computer को Mobile App से control करने की तकनीक काफी Useful होती है। वास्तव में यह काफी अच्छी तकनीक है।

अगर आप Desktop के कार्य Mobile में करना चाहते है या फिर किसी स्थिति में आपका मोबाइल आपके पास नही या फिर लैपटॉप आपके पास नही है तो आप एक Best Computer Control App For Android की Help से एक Device को दूसरे Device के साथ कनेक्ट करके अपने काम को सकते है। सच में यह हर किसी के लिए यह काफी अच्छी और Amazing टेक्नोलॉजी है। तो चलिय फाइनली कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने वाले ऐप्स और उन्हें आप स्मार्टफोन में कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में जानते है –

TeamViwer For Remote Control

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

कंप्यूटर/ लैपटॉप की डिस्प्ले मोबाइल में को कंट्रोल करने के लिए Teamviewer For Remote control App सबसे Popular और सबसे ज्यादा use किये जाने वाला App है। इसे आप Mobile 2 Mobile Android Device के लिए भी Connect कर सकते है। इसके अलावा आप इस App की मदद से Windows, Mac OS, Linux जैसे सभी Computer System को अपने Mobile से control कर सकते है।

TeamViwer For Remote Control App जिसे 14 जून 2021 में को प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और अब तक इस app को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके है। अगर इस use करने कि बात करे तो इसका use काफी आसान है। बस आपको इस app को Download करके एक ID और password को जेनेरेट करना होता है। फिर आप इस ID और Password की मदद से Computer को Mobile से Control कर सकते है। So TeamViwer App काफी अच्छा विकल्प है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से Download कर सकते है।

Chrome Remote Desktop

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Internet किसी भी तरह की Information लेने के लिए काफ़ी Browsing करने के लिए काफ़ी ब्राउज़र मौजूद है। लेकिन सबसे वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Chrome Browser का Use किया जा रहा है। तो इस Condition में अगर आप Computer पर Chrome Browser पर कोई Work कर रहे है और उसे अपने Mobile से Control करना चाहते है तो आप अपने Mobile में chrome remote control App Download कर सकते है।

Chrome Remote Desktop App जो user को Computer Chrome Browser को access करने की Service प्रदान करता है। Computer Chrome Browser को Mobile Access करने के लिए आपको आपको Google Exetension में Chrome Browser को Install करना और फिर आपको अपने smartphone में नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके Chrome Remote Desktop App को Download करना है। फिर आप आसानी से इस app की Help से Computer Browser को mobile से एक्सेस कर सकते है।

Remote Control Collection

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Remote Control Collection App भी एक अच्छा Remote Control App है, जिसकी Help से आप अपने Mobile से computer के बटन, माउस, लाइव स्क्रीन, कीवर्ड आदि को कंट्रोल कर सकते है। एक App से computer की कई गतिविधियों को कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए इस ऐप के नाम Remote Control Collection रखा गया है।

अगर इस आप की लोकप्रियता की बात करे तो 2011 में से play Store पर लांच किया गया था और अब तक गूगल प्ले स्टोर से इसे 5 मिलियन User ले द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस app में आपको और भी कई app मिल जाते है। लेकिन इसके लिए आपको इसका Paid Version लेना होगा। बाकी अगर आप मोबाइल से कंप्यूटर के Mouse, Keyboard, Media Player, Slideshows को कंट्रोल करना चाहते है। तो Free Version को इसे नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते है।

Air Droide: Remote Access & File

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Air Droide App की मदद से आप Mobile मे मौजूद छोटी – छोटी फाइलों जैसे कि music, video, photo, gif, APK, link को Desktop पर Transfer कर सकते है। इसके साथ ही इस app में आपको Remote Control, Screen mirroring, Remote Camera, SMS, and File Management जैसे कई फीचर दिए गए है। जो काफी useful होने वाला हैं।

अगर आप अपने मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर वर्क करने प्रॉब्लम आ रही है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी Popular App है और वर्तमान समयके 40 से भी ज्यादा देशों में use किया जा रहा है। आप भी इसे नींचे दिए गए लिंक से download करके इसका use कर सकते है।

Anydesk Remote

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Computer Screen को track करने के लिए वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा use Anydesk Remote के किया जा रहा है क्योकि यह एक ऐसा App जिसकी मदद से Computer की स्क्रीन को कभी और किसी भी समय कंट्रोल कर सकते है। So freinds अगर आप दूर बैठे अपने किसी दोस्त या अन्य व्यक्ति के computer Screen को control करना चाहते है तो Anydesk Remote App को अपने Device के जरूर डाउनलोड कर ले।

Anydesk App operating systems और अन्य सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। तो आपके पास कौन सी डिवाइस है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है आप इसे किसी भी डिवाइस में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना काफी सिंपल है इसे डाउनलोड करने के बाद आपको एक IP एड्रेस की तरह एक नंबर मिलता है। जिसकी मदद से इस ऐप का यूज करके किसी भी कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं।

Splashtol Personal – Remote Desktop

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

इस ऐप के बारे में बात करे तो play store पर यह 4.3 रेटिंग के साथ मौजूद है और अब तक इसे 5 मिलियन से भी ज्यादा User के डाउनलोड किया ना चुका है। आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Mobizen Screen Recorder

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

यह ऐप Screen Record करने लिए बनाया गया काफी अच्छा ऐप है। इसकी मदद से आप Mobile की Screen को record करके उसे अपने computer में सेव कर सकते है। As like अगर आप कोई game खेलते है और Game खेलने साथ उसे record करके Computer में सेव करना चाहते है। तो Mobizen Screen Recorder app आपके लिए सबसे अच्छा ऐप है।

इस App के जरिये Mobile को कंप्यूटर से और कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा फिर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और इस मोबाइल ऐप की मदद से कंप्यूटर को मोबाइल से साथ कनेक्ट कर सकते है।

Unified Remote

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Unified Remote App एक Wireless, Wifi Bluetooth universal remote control App है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर या लैपटॉप के mouse & keyboard, media players, screen mirroring, power control, file managee जैसे 90 से भी ज्यादा program को Mobile से control कर सकते है।

इसका use करना बेहद आसान है बस आपको जिस कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करना है उस कंप्यूटर में Wifi या फिर Bluetooth को ओपन करके Unified Remote App से वेरीफाई कराना है। फिर आप आसानी से मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते है।

Mighty Text App

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

Mighty Text App User के लिए मोबाइल को कंप्यूटर से connect करके PC से SMS, MMS करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप अपने मोबाइल के छोटे कीवर्ड से long Message Type करने में Problem आ रही है। तो आपके लिए Mighty Text App काफी useful साबित हो सकता है।

क्योकि इस app की मदद से आप Mobile को computer के साथ connect करके PC से msg Text Type करके भेज सकते है। इस ऐप का Use करना काफी easy है, बस इसके लिए आपको Mighty Text App Sign UP करके कंप्यूटर से करना होता है। फिर आप PC को mobile से कनेक्ट करके PC से message Type कर सकते है।

Desktop Notification App

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps

मोबाइल की नोटिफिकेशन को कंप्यूटर पर एक्सेस करने के लिए Desktop Notification App काफ़ी Popular है। यह उन लोगो के लिए काफी Useful App है जो ज्यादा से ज्यादा काम अपने कंप्यूटर पर करते है। जैसे कि अगर आप कंप्यूटर पर work कर रहे है और मोबाइल चलाने का time नही है तो आप इस App की मदद से Mobile पर आने वाले Notfication को कंप्यूटर पर एक्सेस कर सकते है। अगर चाहते ही कि आपके मोबाइल की नोटफिकेशन कंप्यूटर पर आज तो नीचे दिए गए लिंक से इस ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष

जब हमारे मोबाइल या लैपटॉप/ कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम हो जाती है, या फिर हम किसी चीज़ के बारे सीखना चाहते है और अपने दूर बैठे दोस्त से Computer Control Apps की help से कंप्यूटर की स्क्रीन कंट्रोल करके सीख सकते है। इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले ऐप्स डाउनलोड करें. Best Computer Control Apps को आपके साथ शेयर किया है।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment