साइबर लॉ क्या होता है? साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं?

आज की दुनिया पूरी तरीके से डिजिटल दुनिया में बदल चुकी है। आजकल हमारे देश में सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से किए जाते हैं। जिस कारण मानव जीवन बहुत आसान हो गया है। परंतु इंटरनेट एक तरफ हमारे लिए अच्छा है, तो दूसरी तरफ वही बहुत सारे नए नए तरीके क्राइम को जन्म दे रहा है। इन्हीं क्राइम को साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है। इन क्राईम को कम करने के लिए सरकार द्वारा बहुत से कार्य किए गए हैं। इसीलिए आज हम आपको इस लेख के अंदर What is a Cyber law? के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई गई है।

आजकल बहुत से विद्यार्थी ऐसे क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। जो बुराई के खिलाफ हो तथा बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी होंगे, जो कानून की दुनिया में अपने भविष्य को जन्म देना चाहते हैं। यही कारण है कि आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत Cyber law kya hota hai? Cyber law mein career kaise banaye? आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। यदि आप लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Contents show

साइबर लॉ क्या होता है? (What is the Cyber law?)

बहुत से ऐसे विद्यार्थी होंगे, जिन्हें साइबर लॉ के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी। इसीलिए हम आपको सबसे पहले यहां Cyber law kya hota hai? इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। आज के समय भी टीवी पर आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं। जिसमें कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट को हैक कर लेता है, किसी का अकाउंट हैक कर लेता है, किसी के सोशल मीडिया अकाउंट के प्राइवेट डॉक्युमेंट्स को निकाल लेता है आदि। यह सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से होते हैं। इस प्रकार के क्राइम को साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है।

साइबर लॉ क्या होता है साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं

साइबर क्राइम एक प्रकार का खतरनाक क्राइम है। इन्ही क्रिमिनल से निपटने के लिए दुनिया भर में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए गए हैं। साइबर लॉ को साइबर क्राइम लॉ के नाम से भी जाना जाता है। इस लॉ के तहत ऑनलाइन अपराधिक गतिविधियां की जांच करना होता है। इसी के तहत लोगों को साइबर अटैक जैसे क्राइम के नुकसान से भी बचाया जाता है। सभी लोगों का पर्सनल डाटा एक बहुत इंपोर्टेंट डाटा होता है। इसीलिए पूरी दुनिया के भले के लिए साइबर लॉ को बनाया गया है। इसके माध्यम से हो रहे इंटरनेट फ्रॉड तथा इंटरनेट क्रिमिनल्स को रोका जा सकता है।

साइबर लॉ का क्या उद्देश्य है? (What is the Aim of cyber law?)

राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी चीज का निर्माण करना आसान बात नहीं होती है। इसके पीछे सरकार द्वारा किसी न किसी उद्देश्य को अवश्य ही निर्धारित किया जाता है। इसीलिए जब साइबर लॉ को देश के सामने लाया गया, तो सरकार द्वारा महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किए गए थे। यदि आप जानना चाहते हैं कि साइबर लॉ का क्या उद्देश्य है? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां What is the Aim of cyber law? के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • आजकल के समय में अधिकतर नागरिक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं। इन्ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु सरकारी मान्यता प्रदान करना इनका सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य था।
  • आजकल सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन रूप में गोपनीय ढंग से रखी गई सभी चीजों को सुरक्षा प्रदान करना भी इनका उद्देश्य है।
  • दुनियाभर में हो रहे साइबर क्राइम पर रोक लगाना।
  • लोगों के डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी रूप से मान्यता देना।
  • अपने समाज को इंटरनेट के माध्यम से हो रहे संपूर्ण अपराधों से बचाना।
  • हमारे द्वारा ऊपर साइबर लॉ के उद्देश्य की जानकारी दी गई है।

साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं? (How to become a career in cyber law?)

यह तो आप सभी जानते होंगे, कि साइबर लॉ में करियर बनाने के लिए आपको इंटरनेट संबंधी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। बहुत से ऐसे विद्यार्थियों जो साइबर लॉ के अंतर्गत अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। परंतु उन्हें या नहीं पता होता कि साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं? जबकि ऐसे विद्यार्थियों को इसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Cyber law mein apna career kaise banaye? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार स्टेप बाय स्टेप दी गई है-

साइबर लॉ क्या होता है? साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं?

#1. 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करें (Pass 12th class with good marks)

सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना भविष्य किस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। परंतु किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए आपको 12th कक्षा में अच्छे नंबरों से पास करना अनिवार्य है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने में सक्षम हो सकते हैं। परंतु आवश्यक है कि 12वीं कक्षा में आपके 55% नंबर होने चाहिए। ताकि आप किसी भी क्षेत्र में अपना बनाने में सक्षम हो सकें।

#2. एलएलबी कोर्स को पूरा करें (Complete the LLB course)

यदि आप यह सुनिश्चित कर चुके हैं कि आपको साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है। तो आपको 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करने के पश्चात एलएलबी का कोर्स करना होगा। यह 5 वर्षीय कोर्स होता है। यदि आपने पहले से ही ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करली है। तब भी आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं। तब यह एलएलबी का कोर्स 3 वर्ष का होता है। इसे करने के बाद ही आप कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के बारे में सोच सकते हैं। यदि आप साइबर लॉ में एक अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे कॉलेज से एलएलबी का कोर्स करना होगा।

#3. स्पेशलाइजेशन की डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें? (Take specialization degree or diploma course)

जब आप एलएलबी कोर्स को कर लेते हैं, इसके तत्पश्चात आप कानून के क्षेत्र में विभिन्न रास्तों पर चलकर अपना भविष्य बना सकते हैं। परंतु यदि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना बनाना चाहते हैं, तो इसके पश्चात आपको साइबर लॉ या साइबर सिक्योरिटी में स्पेशलाइजेशन करना होता है। इस क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स करने के तत्पश्चात आप उस क्षेत्र के स्पेशलिस्ट कहलाएंगे।

यदि आप बहुत कम समय में साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आप 3 वर्षीय डिग्री कोर्स न करके किसी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स को भी कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है तथा सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक का होता है। आप किसी भी डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स को करके इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

#4. इंटर्नशिप पूरी करें (Complete the internship)

आप किसी भी कोर्स को करें, परंतु कोर्स को करने के तत्पश्चात आपको अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। ताकि आप अपने क्षेत्र के कार्य को बेहतरीन तरीके से कर सकें। यदि आप इंटर्नशिप को पूरा कर लेते हैं, तो आप प्राइवेट तथा सरकारी दोनों क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर सकेंगे। साथ ही साथ इंटर्नशिप के दौरान आपको सैलरी भी प्रदान की जाती है। इंटर्नशिप पूरी होने के तत्पश्चात यदि आप इस क्षेत्र में अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको और भी ज्यादा अच्छा वेतन मिलता है।

साइबर लॉ करने के लिए योग्यता? (Eligibility for doing Cyber law?)

यदि अभ्यार्थी साइबर लॉ ने अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो उनके अंदर साइबर लॉ के क्षेत्र में कार्य करने की योग्यता होनी चाहिए। परंतु कोई भी व्यक्ति साइबर लॉ के अंतर्गत बहुत ही आसानी से अपना करियर नहीं बना सकता है। उसे इस कैरियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप लोगों को नहीं पता कि साइबर लॉ में अपना भविष्य बनाने के लिए आपके अंदर कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए? तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for doing Cyber law? के बारे में जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • सर्वप्रथम अभ्यार्थी को बारहवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करनी होगी।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स करना होगा।
  • यदि उसने स्नातक की डिग्री पहले ही प्राप्त करी हुई है, तो यह कोर्स 3 वर्षीय हो जाता है। यह कोर्स साइबर लॉ के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए आवश्यक है।
  • एलएलबी कोर्स को पूरा करने के तत्पश्चात आप सभी को साइबर लॉ में स्पेशलाइजेशन का कोर्स करना होगा। आप इसमें कोई भी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
  • डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के साथ-साथ आपको इंटरनेट की संपूर्ण जानकारी होना भी आवश्यक है।
  • इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए अभ्यर्थियों को वेब टेक्नोलॉजी और नेटवर्किंग अच्छे से आनी चाहिए।
  • आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए अर्थात आपको टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होनी चाहिए।
  • आपको सोशल मीडिया तथा डिजिटल मीडिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी नहीं चाहिए।
  • आपकी सोचने समझने की क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए।
  • आपके अंतर्गत ऐसी क्वालिटी होनी चाहिए कि आप अपनी पूरी टीम को लीड कर सके अर्थात आपके अंदर लीडरशिप वाली क्वालिटी होना आवश्यक है।
  • आपको टेक्निकल स्किल्स के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • यदि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। तो हमारे द्वारा ऊपर बताई गई संपूर्ण योग्यताएं आपके अंदर होनी आवश्यक है।

साइबर लॉ करने के कोर्सेज? (Cyber law Courses?)

साइबर लॉ में यदि आप अपना कैरियर बनाने के इच्छुक है, तो इसके लिए आपको साइबर लॉ के कोर्स करने होंगे। परंतु साइबर ब्लॉक करने के विभिन्न प्रकार के कोर्स आज के समय में मौजूद हैं। जिन्हें करके आप अपना भविष्य बना सकते हैं। लेकिन अभी भी अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर साइबर लॉ करने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए। यदि आप इस सवाल से परेशान हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Cyber law courses? के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

साइबर लॉ के लिए डिप्लोमा कोर्सेज (Diploma courses for cyber law)

दोस्तों, साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की फील्ड होते हैं। जिसमें आप डिप्लोमा कोर्स करने में सक्षम होते है। इसमें आपको बहुत से कोर्स मिलते हैं, यदि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Diploma courses for cyber law? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ (Diploma in cyber law)
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ (PG diploma in cyber law)
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम (PG diploma in cyber crime)
  • डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ नाड पालिसी (Diploma in internet law nad policy)
  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Diploma in cyber law and information Technology)

साइबर लॉ के लिए सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate course for cyber law)

दोस्तों, बैचलर डिग्री के अंतर्गत साइबर लॉ में आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यदि आप साइबर लॉ सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी रखनी चाहिए, कि कौन कौन से ऐसे कोर्स हैं? जिन्हें करके आप साइबर लॉ में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। हमारे द्वारा नीचे आपको इन सभी की जानकारी दी जा रही है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • पीजी सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ (PG certificate in cyber law)
  • सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ इन कॉरपोरेट प्रैक्टिस (Certificate in cyber law in corporate practice)
  • एडवांस सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ प्रैक्टिस (Advance certificate in cyber law practice)

साइबर लॉ के लिए बैचलर डिग्री कोर्सेज (Bachelor degree courses for cyber law)

दोस्तों, साइबर लॉ में डिग्री कोर्स विभिन्न प्रकार के होते हैं। साइबर लॉ के अंतर्गत आपको बहुत सी फील्ड देखने को मिलेंगे। इन फील्ड से संबंधित बहुत सारे डिग्री कोर्स होते है। आपके जिस फील्ड में भी जाना चाहते हैं। उस फील्ड में डिग्री कोर्स कर सकते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Bachelor degree courses for cyber law? के बारे में बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • बी.ए. एलएलबी (B. A. LLB)
  • बबीबीए एलएलबी (BBA LLB)
  • एलएलबी (LLB)
  • एलएलबी इन साइबर लॉ (LLB in cyber law)
  • बी.ए. एलएलबी विथ साइबर लॉ ऑर्गेनाइजेशन (BA LLB with cyber law organization)

साइबर लॉ के लिए मास्टर डिग्री कोर्सेज (Master degree courses for cyber law)

यदि आपने साइबर लॉ में बेचेलोर डिग्री प्राप्त कर ली है। तो आप मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। मास्टर डिग्री प्राप्त करके आप इस क्षेत्र में एक अच्छे पद पर कार्यरत हो सकते हैं। इसलिए आपको यह जानकारी पता होना चाहिए कि साइबर लॉ में मास्टर डिग्री के कितने कोर्स है? हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Master degree courses for cyber law? के बारे में बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • मास्टर इन साइबर लॉ एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Master in cyber law and information technology)
  • मास्टर इन साइबर लॉ (Master in Cyber law)
  • एलएलएम इन साइबर लॉ (LLM in Cyber law)

साइबर लॉ के लिए बेस्ट कॉलेज? (Best college for cyber law?)

यदि आप साइबर लॉ में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं तथा साइबर लॉ में किसी भी डिग्री, सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स को करना चाहते हैं। तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा, कि जिस विश्वविद्यालय से आप यह कोर्स कर रहे हैं। वह एक अच्छा विश्वविद्यालय हो। यदि आप अच्छे विश्वविद्यालय से यह कोर्स नहीं करते हैं, तो आपको आगे चलकर अपने भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको साइबर लॉ के लिए बेस्ट कॉलेज का चुनाव करना होगा।

 इन बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन के दौरान एंट्रेंस एग्जाम का भी प्रावधान होता है। परंतु कुछ कॉलेजों में मेरिट के आधार पर भी आपको एडमिशन दे दिया जाता है। आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मेहनत करनी होगी। परंतु उससे पहले आपको साइबर लॉ के लिए बेस्ट कॉलेज की जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को Best colleges for cyber law? के बारे में बताया जा रहा है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • साइबर लॉ कॉलेज, चेन्नई (Cyber law college, chennai)
  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरु (National law school of india, bengluru)
  • नेशनल अकैडमी ऑफ़ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद (Naitional academy of legeal studies and research, haderabad)
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला (Rajiv gandhi naitional university of law, patiyala)
  • राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (Ram manohar lohiya national law, university)
  • वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता (West bengal national university of judicial science, kolkata)
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (National law institute university, bhoapal)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (Indian institute of information technology, Allahabad)

साइबर लॉ कोर्स करने की फीस? (Fees of Cyber law?)

जैसे कि हमने ऊपर आपको साइबर लॉ के विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स तथा डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया है। यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है, की साइबर लॉ कोर्स करने की फीस क्या होती है? तो हमारे द्वारा यहां आपको Fees of Cyber law? के बारे में बताया जा रहा है। यह तो आप सभी जानते हैं कि हर संस्थान में फीस स्ट्रक्चर अलग अलग होता है।

यदि आप सरकारी संस्थान से साइबर लॉ कोर्स करते हैं, तो आपको कम फीस देनी पड़ती है। परंतु यदि आप यही कोर्स प्राइवेट संस्थान से करते हैं, तो आपको अधिक फीस देनी पड़ती है। साइबर लॉ के कोर्स की फीस ₹3000 रुपए से लेकर लाखों तक हो सकती है। यह पूर्ण रूप से संस्थान पर निर्भर करता है। परंतु आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप साइबर लॉ के कोर्स सरकारी संस्थान से करें, ताकि आपको फीस कम देनी पड़े।

साइबर लॉ कोर्स में एडमिशन लेने का प्रोसेस? (Admission Process in cyber law courses?)

यदि आप सरकारी संस्थान से साइबर लॉ के कोर्स को करना चाहते हैं। तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। इसके बाद ही आपका किसी अच्छे सरकारी संस्थान में एडमिशन हो सकता है। परंतु कुछ कोर्स ऐसे होते हैं। जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी आपको दाखिला दे देते हैं। साथ ही साथ बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं, जो खुद अपने कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं। इसीलिए आप लोगों को यह जानकारी होना बेहद आवश्यक है कि साइबर लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं? तो हम आपको नीचे इसके बारे में बता रहे हैं-

  • LSAT
  • CLAT
  • AIELT
  • AIBE
  • TS LAWCET
  • AP LAWCET

 साइबर लॉ में कैरियर स्कोप? (Career scope in cyber law?)

दोस्तों, यदि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई करते हैं। तो आपको इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कैरियर स्कोप देखने को मिलता है। इसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के फिर अवसर देखने को मिलते हैं। जिसमें आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में पढ़ाई करके किन किन पदों पर कार्यरत हो सकते हैं। तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Career scope in cyber law? के बारे में बताया गया है। साथ ही साथ आपको निम्नलिखित पदों पर कार्य करने का अवसर मिलता है-

  1. साइबर लॉयर (Cyber lawyer)
  2. साइबर लॉ एक्सपर्ट (Cyber law expert)
  3. साइबर लॉ लेक्चर (Cyber law lecturer)
  4. सिक्योरिटी ऑडिटर (Security auditor)
  5. साइबर कंसलटेंट (Cyber consultant)
  6. टीचिंग सेक्टर (Teaching sector)
  7. रिसर्चर (Researcher)
  8. साइबर असिस्टेंट (Cyber assistant)
  9. सीनियर एसोसिएट (Senior Associate)
  10. साइबर लीगल एडवाइजर (Cyber legeal advisor)

साइबर लॉ के लिए रिक्रूटिंग कंपनी? (Recruiting companies for cyber law?)

यदि आप साइबर लॉ की पढ़ाई करने के बाद अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही साथ आपको इस बात की जानकारी भी रखनी पड़ेगी, कि साइबर लॉ के लिए रिक्रूटिंग कंपनीज कौन-कौन सी हैं। यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Recruiting companies for cyber law? के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। आप इन सभी कंपनियों में आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • डेलॉयट
  • कोचर एंड सीओ
  • निशीथ देसाई एसोसिएट्स
  • साइबर कानून और लॉ कॉलेज
  • त्रिलीगल
  • एजेडबी एंड पार्टनर्स
  • आईटी मंत्रालय भारत सरकार
  • सिरिल अमरचंद मंगलदास

साइबर लॉ करने के फायदे? (Advantages of doing cyber law?)

यदि कोई अभ्यार्थी साइबर लॉ कोर्स कर लेता है, तो उसे विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं। लेकिन इसके लिए आपको साइबर लॉ की पढ़ाई बहुत मेहनत से करनी होगी। बहुत से लोग किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके फायदे की जानकारी प्राप्त करते हैं, तो यदि आप भी साइबर लॉ क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। परंतु उससे पहले साइबर लॉ करने के फायदों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा नीचे आप सभी को Advantages of doing cyber law? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • साइबर लॉ की पढ़ाई करके आप किसी भी प्रकार के साइबर अपराध को रोकने में सक्षम हो सकते हैं।
  • साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल हस्ताक्षर को आप धोखाधड़ी से बचाने में सक्षम होते हैं।
  • इस लॉ के कारण ही हम सबको साइबर क्राइम के खिलाफ संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है।
  • इसके अलावा आपको इस क्षेत्र में वेतन की कभी भी कमी नहीं होती है।
  • साथ ही साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
  • हमारे द्वारा ऊपर आपको साइबर लॉ के फायदे की जानकारी दी गई है। यदि आप भी साइबर लॉ के क्षेत्र में पढ़ाई करते हैं, तो आपको ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे प्राप्त होते हैं।

साइबर लॉ में वेतन? (Salary in Cyber law?)

यदि आप जानना चाहते हैं कि साइबर लॉ का वेतन कितना होता है? तो हमारे द्वारा यहां आपको  Salary in cyber law? के बारे में बताया गया है। साइबर लॉ के क्षेत्र में भी आपको बहुत से पद देखने को मिलते हैं, जिन पर आपकी सैलरी पूरी तरह निर्भर होती है। साथ ही साथ आप जिस कंपनी में नौकरी प्राप्त करते हैं, उस कंपनी के द्वारा भी आपकी सैलरी प्रभावित होती है। परंतु फिर भी यदि औसतन वेतन देखा जाए, तो शुरुआत में किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में ₹20 हज़ार रुपए से लेकर ₹25 हज़ार रुपए प्रति माह सैलरी प्राप्त होती है। यह सैलरी अनुभव के आधार पर पद के साथ-साथ बढ़ती जाती है। इसके साथ-साथ आपको इस क्षेत्र में बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।

 साइबर लॉ में करियर कैसे बनाएं? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-1. साइबर लॉ क्या होता है?

Ans:-1. आजकल आए दिन साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं। जिनको रोकने के लिए साइबर लॉ को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया। जिसके तहत साइबर क्रिमिनल्स को सजा प्रदान की जाती है।

Q:-2. साइबर लॉ की आवश्यकता क्यों पड़ी?

Ans:-2. साइबर लॉ को दुनिया भर में लागू साइबर क्राइम को रोकने के लिए किया गया था। साइबर क्राइम जैसे:- किसी का डाटा हैक करना, किसी का फोन हैक करना और अकाउंट हैक करना आदि होता है। इन सभी समस्याओं से निपटारा पाने के लिए साइबर लॉ की आवश्यकता पड़ी।

Q:-3. साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बनाएं?

Ans:-3. यदि आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद आप एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कम समय में इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो कोई भी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं और साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

Q:-4. साइबर लॉ के क्षेत्र में कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans:-4. साइबर लॉ का कोर्स सरकारी संस्थान से करने पर कम फीस जमा होती है तथा प्राइवेट संस्थान से करने पर अधिक जमा होती है। फिर भी इसकी फीस ₹3000 से लेकर लाखों में हो सकती है।

Q:-5. साइबर लॉ करने के बाद कितना वेतन मिलता है?

Ans:-5. साइबर लॉ के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने के तत्पश्चात यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं। तो आपको शुरुआत में ₹20 हज़ार रुपए से लेकर ₹25 हज़ार रुपए प्रतिमाह सैलरी प्राप्त होती है। जो कि अनुभव के आधार पर आगे बढ़ती जाती है।

Q:-6. साइबर लॉ करने के क्या फायदे होते हैं?

Ans:-6. यदि आप साइबर लॉ करने के फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा इस लेख में Advantages of doing cyber law के बारे में बताया गया है। इसके माध्यम से आप इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत What is a Cyber law? How to become a career in Cyber law? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यदि कोई भी विद्यार्थी साइबर लॉ के क्षेत्र में अपने भविष्य की कल्पना करता है। तो उसके लिए हमारा यह आर्टिकल बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि हमने इसके अंतर्गत साइबर लॉ से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment