Reselling Meaning in Hindi-Reselling से कैसे 50000 हर महीने कमाते है

Reselling the order meaning in Hindi-प्रिय दोस्तों Jitubaba.com मैं आपका स्वागत करता हु, क्या आपने कभी Reselling के बारे में सुना है यदि नहीं तो आज इस आर्टिकल में हम Reselling Meaning in Hindi के विषय में जानेंगे|

Social Media और E-Commerce आज दुनिया भर में मशहूर है, प्रत्येक व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान आज के समय में ऑनलाइन ही खरीदता है साथ ही Instagram, Facebook, WhatsApp जैसी जगह पर अच्छी फॉलोइंग भी बनाए रखता है|

पैसे कमाने के लिए भी अधिकतर लोग अब ऑनलाइन माध्यम की ओर जा रहे हैं यह सत्य भी है क्योंकि ऑनलाइन माध्यम मैं बिना इन्वेस्टमेंट के तथा बिना अधिक मेहनत के एक अच्छा पैसा कमाया जा सकता है,

ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक तरीकों में एक तरीका Reselling भी है, Reselling भी एक प्रकार से Selling ही है जिसमें आपको पैसे कमाने के लिए किसी एक मौजूदा कीमत पर कोई सामान लेना होता है और उसे किसी और को अपना Margin या लाभ जोड़कर बेच देना होता है|

पुराने समय में भी reselling की जाती थी जिसमे एक व्यक्ति दुकान से किसी कीमत पर सामान लेता था और उसमें अपना profit जोड़कर sell कर देता था, लेकिन अभी के समय में यह काम online हो गया हैं और इससे बहुत से लोग अच्छा पैसा भी कमा रहे है|

तो चलिए दोस्तों आज मैं इस लेख मैं आपको Reselling Meaning in Hindi की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करूँगा ताकि आप Reselling को समझ सके और अच्छा पैसा कमा सके|

Reselling क्या है-Reselling Meaning in Hindi

Reselling शब्द में हमें दो अलग-अलग अर्थ देखने को मिलते हैं जिसमें “Re” का अर्थ पुनः या फिरसे और Selling का अर्थ भेजना या विक्रय करना है पूरे शब्द का अर्थ है किसी बेचीं हुई वस्तु को फिरसे बेचना|

यदि हम इसे एक उदाहरण के जरिए समझने का प्रयास करें तो मान लीजिए आपको एक ऑनलाइन मोबाइल बेचना है जो 15 हजार का है और उसे बेचने पर आपको 5% कमीशन मिल रहा है तो आप उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करते हैं और यदि किसी को वह मोबाइल पसंद आता है और वह आपकी भेजी हुयी लिंक के जरिये खरीदता है तो आपको उस मोबाइल के 15 हजार में से 5% कमीशन यानी ₹750 मिल जाते हैं वह भी बिना किसी अधिक मेहनत के|

Reselling Business क्या है-Reselling the order meaning in hindi

Reselling Meaning in Hindi मैं जिस प्रकार हमने मोबाइल के उदाहरण से समझा की Reselling क्या है इसी प्रकार यदि और भी केटेगरी के प्रोडक्ट जैसे कपडे, Beauty Product, household आदि को भी हम इसी प्रकार से रेसेल्लिंग करे तो यह एक business की तरह हो जाता है|

Reselling के बिजनेस में सोशल मीडिया पर फॉलोइंग का होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे apps पर फॉलोइंग अच्छी होने से Sales अच्छी होती है और कमाई भी, यदि Reselling मैं लगातार मेहनत करते हैं तो कुछ ही दिनों में इससे 20 से 30 हजार महीना आराम से कमा सकते है|

अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि यह Reselling करें कहां तो आपको बता दें की इस reselling business को करने के लिए बहुत से Reselling Apps है, इनमें से कुछ बेहतरीन Reselling Apps आपको हमने नीचे बताए है|

Best Reselling App

Reselling मैं पैसा कमाने के लिए जरुरी है सही प्रोडक्ट मिलना जिससे उसे Resell करने पर आपके customer को किसी प्रकार की परेशानी न हो, एक सही प्रोडक्ट एक बेहतर कम्पनी ही आपको दे सकती है, online Reselling के लिए तो बहुत सी कंपनियां मिल जाती है लेकिन हर कंपनी एक अच्छा सामान नहीं दे पाती है इसलिए यहां पर हमने आपको कुछ बेहतरीन Reselling कम्पनी या Apps के बारे में बताया है, यह कंपनियां प्रोडक्ट की क्वालिटी से लेकर बाकी सभी Factors पर बहुत ही अच्छी मानी जाती है|

Meesho-

मीशो एप को भारत का नंबर वन Reselling App माना जाता है क्योंकि दिन-प्रतिदिन Meesho के जरिये Reselling करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और साथ ही इसकी Play Store पर 4.4★ की रेटिंग भी है और अभी तक यह 100 million+ बार डाउनलोड हो चूका है, Reselling apps मैं सबसे आगे चलने की इसकी कुछ विशेषताएं हैं जो इस प्रकार है-

  • इस App को free मैं Download कर सकते है|
  • Meesho के द्वारा कोई भी कभी भी reselling को सुरु कर सकता है|
  • इसमें Easy Returns & Refund का ऑप्शन भी है|
  • प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन Reseller के द्वारा ही तय किया जाता है|
  • High Quality और कम पेसो मैं ही बेहतरीन प्रोडक्ट मिल जाते है|
  • प्रत्येक प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी और ऑनलाइन पेमेंट दोनों का ऑप्शन होता है|
  • साथ ही यह Festival Program और नए-नए ऑफर्स भी लाता रहता है|

Glowroad-

Glowroad भी Messho की ही तरह एक बेहतरीन Reselling App है, Play store पर Glowroad की 4.4★ Rating तथा 10Million+ Download है, इस app मैं भी आपको Reselling से जुड़े पैसे कमाने के सरे ऑप्शन मिल जाते है, और साथ ही इसमें आपको नए-नए प्रोडक्ट, customer support आदि मिल जाते है|

इसकी विशेषताओं की बात करे तो इसे भी हम Best Reselling App कह सकते है क्योकि इसमें भी हमे Messho की तरह ही सारे Features और विशेषताएं मिल जाती है|

Shop101-

Reselling में यह भी एक अच्छा ऐप है, Play Store पर इसकी भी रेटिंग 4.4 ★ है तथा 10Million+ डाउनलोड है इसमें आपको एक अच्छा Interface देखने को मिलता है साथ ही कस्टमर सपोर्ट जैसे सारी सुविधाएं भी मिल जाती है|

इसमें भी नए नए प्रोडक्ट प्रतिदिन आते रहते हैं और यह भी नए-नए Offers भी लाता रहता है इसलिए इसे भी Messho और glowroad की तरह Best Reselling App कह सकते हैं|

Reselling कैसे सुरु करे-How To Start Reselling in Hindi

Reselling Meaning in Hindi के बाद अब हम जानेंगे की Reselling कैसे सुरु कैसे करे, Reselling शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताये गए Reselling App मैं से किसी एक Reselling App को डाउनलोड करना होगा, ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना है जिसमे आपका नाम, नंबर और बैंक अकाउंट नंबर देना होगा|

Register करने के बाद आपको बहुत से प्रोडक्ट देखने को मिलते है, इन Products मैं से आप किसी भी प्रोडक्ट की selling कर सकते है और पैसे कमा सकते है, sell करने के लिए आपको प्रोडक्ट के निचे बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जिसमे Image Share और प्रोडक्ट का Description कॉपी करने का ऑप्शन होता है साथ ही इसमें Download का ऑप्शन भी होता है|

आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद हो उसे आपको अपने WhatsApp, Instagram, Facebook जैसे Social Media Groups पर शेयर करना है यदि किसी को आपके द्वारा भेजा गया प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उसे खरीदने के लिए आपसे Contact करेगा, आपको Reselling App मैं जाकर उस प्रोडक्ट की कीमत देखनी है और उस प्रोडक्ट की कीमत मैं अपना हिस्सा या Margin या Profit जोड़कर उसे बता देना है|

खरीदार आपके द्वारा बतायी गयी कीमत पर खरीदने के लिए मान जाता है तो आपको उसकी Address Details, Name, Number, Size(यदि प्रोडक्ट Clothes हो तो) आदि ले लेना है|

अब आपको अपने Reselling App मैं जाकर उस प्रोडक्ट को Search By Image पर click करके या उसके Product ID नंबर द्वारा ढूंढ लेना है, उस प्रोडक्ट के निचे आपको Buy या Checkout जैसे ऑप्शन पर खरीदना है, खरीदते वक्त आगे बढ़ने पर आपको Add New Address का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको उस खरीदार से ली गयी सारी details डाल देनी है|

Next आपको Payment Method ऑप्शन मिलता है, इसमें आपको पेमेंट करने के लिए कोई एक method को choose कर लेना है, Online Payment मैं प्रोडक्ट को आर्डर करते समय ही ऑनलाइन पेमेंट देना होगा और Case on delivery मैं पैसे खरीदार से Cash On Delivery पर लिए जाते है, Payment Method के निचे आपको Selling to Customer का ऑप्शन मिलता है जिसमे प्रोडक्ट की Reselling App मैं कीमत+Margin या Profit जोड़कर लिख देना है|

आखरी मैं आपको प्रोडक्ट की Summery दिखाई देगी जिसके बाद आपको Order Place कर देना है|

Order Place करने के बाद आपको date दी जाएगी उस प्रोडक्ट डिलीवरी की जिसे आपको उस खरीदार को बता देना है, Delivery date पर Delivery होने पर कुछ दिनों बाद आपके खाते मैं आपका उस प्रोडक्ट के साथ जोड़ा हुआ margin आजायेगा|

किसी भी Social Media Platform से एक अच्छी कमाई करने के लिए आपके पास अपने Reselling के business का एक नाम होना चाहिए जिससे वह सभी Social Media Apps पर एक अलग पहचान बना सके|

इस एक वेबसाइट से कमाए लाखो|

Product को Facebook पर Resell कैसे करे -Reselling the order meaning in hindi

Reselling के बिजनेस को अच्छे लेवल तक ले जाने के लिए हमें अधिक खरीदारों की आवश्यकता होती है जिसके लिए Facebook बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि दुनिया के अधिकतर लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं, फेसबुक में अलग-अलग प्रकार से आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं या उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं-

Facebook Marketplace-

फेसबुक द्वारा इस Marketplace को Sell और Buy के लिए ही बनाया गया है, इसमें आपको सबसे पहले अपनी फेसबुक आईडी बना लेना है (यदि ना हो) और इसके Sell वाले ऑप्शन में जाकर Reselling App के किसी भी प्रोडक्ट का Prize, Description, category, डालकर उसे Sell कर देना है, इस प्रकार आपके पास Facebook Platform से भी मैसेज आने लगेंगे तथा business बढ़ने लगेगा|

Facebook Page/Group –

फेसबुक पर आपको एक अच्छा पेज बना लेना है और उसमें आपकी सारी डिटेल्स दे देनी है जिसके बाद आपको प्रतिदिन Products की इमेज और डिस्क्रिप्शन देकर पोस्ट करते रहना है इस प्रकार कुछ ही समय में आपके पास ऑर्डर आने लगेंगे|

साथ ही जिस प्रकार WhatsApp, Telegram में ग्रुप बनाया जाता है उसी प्रकार आपको फेसबुक में भी अपना एक ग्रुप बनाना है तथा ग्रुप का नाम प्रोडक्ट की केटेगरी से मिलता-जुलता रखना है ग्रुप में प्रतिदिन पोस्ट करते रहना है और उसमें भी कुछ समय बाद आपको अच्छी सेल देखने को मिल जाएगी|

Facebook Ads-

Ads सबसे अच्छा तरीका होता है प्रोडक्ट सेलिंग का लेकिन इसमें आपको कुछ खर्चा भी करना होता है, फेसबुक में Ads वाले ऑप्शन में जाकर अपने प्रोडक्ट की इमेज और डिस्क्रिप्शन को डालकर या अपने प्रोडक्ट का Custom Ad बना लेना है और Ads मैं Interested खरीदारों को चुन लेना है, पेमेंट करके अपने Ad को Run करना है, फेसबुक द्वारा आपके Product Ad को Interested खरीदारों को दिखाया जाएगा जिससे आपको मैसेज आने लगेंगे और आपकी Selling बढ़ने लगेगी| अन्य Ads कम्पनियो के मुकाबले Facebook Ads बहुत ही सस्ता होता है|

Product को Instagram पर Resell कैसे करे

इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह ही आज बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया इसको भी आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें भी आपको फेसबुक की तरह बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं|

Instagram Page/Promotion

इंस्टाग्राम पर भी आपको अपने प्रोडक्ट के केटेगरी के अनुसार एक पेज बना लेना है और उसमें प्रतिदिन पोस्ट करते हैं रहना है साथ ही उसमें Alt Text और Tags का भी उपयोग करते रहना है जिससे वह अधिक से अधिक से लोगो तक आपकी पोस्ट शेयर होगी, इस प्रकार प्रतिदिन काम करते रहने से कुछ ही दिनों मैं आर्डर आने सुरु हो जायेंगे|

इंस्टाग्राम प्रमोशन का काम आप फेसबुक में भी कर सकते हैं तथा इंस्टाग्राम में भी कर सकते हैं, इसमें आपको उन पेज को ढूंढना होता है जिनकी पहले से ही बहुत अच्छी हो, अच्छी फॉलोइंग वाले इंस्टाग्राम पेज को कुछ पैसे देकर अपने प्रोडक्ट की Image, Description और Page का नाम देकर उन्हें उनकी आईडी पर स्टोरी या पोस्ट डालने के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसमें आपसे वह कुछ लेते है, जब उनके द्वारा उनकी Story और post में आपके ऐड चलाने पर उनके Followers को यदि आप का प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपकी आईडी पर आएंगे तथा आप से खरीदी करें|

Instagram Ads-

Facebook की तरह ही Instagram पर भी Ads लगाए जा सकते हैं यहां भी आपसे कुछ पैसे लिए जाते हैं और आपके प्रोडक्ट को इंटरेस्टेड खरीदारों को दिखाया जाता है तो आप अपने प्रोडक्ट का ऐड बनाकर इंस्टाग्राम एड्स पर चला सकते हैं तथा अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

Product को WhatsApp/Telegram पर Resell कैसे करे

Whatsapp दैनिक जीवन बहुत अधिक उपयोग होने वाला ऐप है लेकिन व्हाट्सएप में Reselling का काम थोड़ा कठिन होता है क्योंकि इसमें आप एक ग्रुप में 265 मेंबर ही जोड़ सकते हैं लेकिन Reselling के लिए Telegram आपके अधिक सहायता कर सकता है क्योंकि इसमें आप दो लाख लोगो को भी ग्रुप मैं जोड़ सकते हैं|

ग्रुप बनाकर उसमे प्रतिदिन नए Product Discount, Festival Discount जैसी चीजों को डालें और साथ ही प्रतिदिन मिलते फीडबैक को भी अपने टेलीग्राम पर शेयर करें|

प्रोडक्ट का आर्डर कैसे ले-Reselling the order meaning in hindi

1. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपको मैसेज के जरिए आर्डर आता है तो आपको उनसे धैर्य पूर्वक बात करके ऑर्डर अच्छे Prize पर लेने के लिए मनाना है|

2. Product से जुड़े सभी प्रकार के सवालों के जवाब आपके पास होना चाहिए जिससे खरीदार को आपके प्रोडक्ट को समझने मैं मदद मिले|

3. प्रोडक्ट के Prize को Reselling App के प्राइस से बहुत ज्यादा ना रखें यह आपके Buyers की संख्या को कम कर सकता है|

4. खरीदार को COD और ऑनलाइन पेमेंट इस प्रकार के सभी ऑप्शन बताएं और ऑर्डर बुक होने पर Order date तथा Tracking ID भी उनके साथ शेयर करें|

5. यदि किसी कारणवश किसी प्रोडक्ट की क्वालिटी सही नहीं होती है तो उसे बदलवाने या वापस करने के लिए Return/Refund के ऑप्शन को भी खरीदार को बताएं|

6. ग्राहक से फीडबैक जरूर ले और उसे Reselling App में शेयर जरूर करें ताकि अन्य दूसरे लोग को भी उस प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में पता चल सके|

7. आपसे पहली बार प्रोडक्ट खरीदने वाले खरीदार को अपने सोशल मीडिया के किसी ग्रुप में जोड़ें जिससे वह आपके आगे के प्रोडक्ट में भी अपना इंटरेस्ट दिखा सकें|

8. खरीदार के लिए Address और अन्य डिटेल के लिए एक Note Message या Google Forms के जरिए एक फॉर्म बना लें जिससे खरीदार आसानी से अपनी डिटेल आपको दे सके|

9. कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें उस प्रोडक्ट की ओर भी दूसरी Verity दिखाएं और उसके Bargaining करने पर कुछ डिस्काउंट भी दे|

10. अपने Social Media Apps के Bio में Message/call/Gmail/About आदि का भी ऑप्शन रखें|

11. प्रोडक्ट के डिलीवर हो जाने के बाद Thank-you जैसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे ग्राहक दोबारा आपसे खरीदने का सोचे|

Reselling से पैसे कैसे कमाए-Reselling Meaning in Hindi

जब किसी प्रोडक्ट को रीसेलर द्वारा बेचा जाता है तो मैं उसके Reselling app में दिए गए प्राइस मैं Margin Price या Profit जोड़कर बेचा जाता है, यह मार्जिन और प्रॉफिट ही एक Reseller की कमाई होती है जो हर हफ्ते उसके खाते में आ जाती है इस प्रकार Reselling app से अच्छे पैसे कमाए जाते हैं|

Reselling से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह भी है की Reselling मैं आप अच्छी महारत हासिल कर लेते है और अधिक लोगो को अपने Social media Group जोड़ लेते तब आप उन ग्रुप मैं Paid Promotion भी कर सकते है, जिसमे बड़ी कम्पनिया आपसे अपने प्रोडक्ट को ग्रुप मैं Share करने के लिए आपको पैसे देंगी|

Reselling से अधिक पैसा कैसे कमाए

Reselling से पैसे कमाने मैं धैर्य की आवस्यकता होती है क्योकि यह काम समय लेने वाला काम है इसमें सोशल मीडिया एप्स पर फॉलोइंग बनाने में समय लगता है लेकिन लगातार मेहनत करने पर आप कुछ ही समय में एक लाख से भी अधिक हर महीने कमा सकते है|

साथ ही अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपनी प्रोडक्ट पर अधिक ध्यान देना होगा जिससे किसी भी कस्टमर को कोई परेशानी ना हो जिससे प्रतिदिन आपके फॉलोवर्स बढ़ते जाएंगे तथा आपके Sales भी बढ़ती जाएगी|


मुझे उम्मीद है की मेरे द्वारा लिखा गया यह Reselling Meaning in Hindi आर्टिकल आपको पसंद आएगा होगा, मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है की मैं किसी भी प्रकार की जानकारी को सटीक एवं सरल ढंग से समझाने का प्रयास करू, जिससे खोजकर्ता को सम्पूर्ण जानकारी मिल सके जिससे उसे किसी और जगह पर इस जानकारी के बारे मैं खोजना न पड़े|

Reselling Meaning in Hindi इस लेख को Social Media Platform पर Share जरूर करे और इस लेख से जुड़ा आपके पास किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप कमेंट मैं पूछ सकते है|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment