Yono App से घर बैठे ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मैं खाता कैसे खोले-पूरी जानकारी

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि घर बैठे SBI बैंक मैं ऑनलाइन खाता कैसे खोले(yono SBI account Opening)? यदि हां तो आज इस लेख में हम खाता खोलने के इस विषय के बारे में जानेंगे, एसबीआई के बारे में तो हम सब ने सुना ही है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी बैंक है साथ ही यह सबसे पुरानी बैंक भी है|

एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए अब तक हमें आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो लेकर बैंक जाना पड़ता था और इस खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया में हमें कभी-कभी दो से तीन दिन का समय भी लगता था लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के जमाने में एसबीआई ने भी अपने खाता खोलने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है और अब हर कोई एक मोबाइल फोन और एक ऐप की मदद से एसबीआई बैंक में नया खाता खोल सकता है और पैसों का लेनदेन भी कर सकता है|

Contents show

घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले-Yono SBI Account Opening in Hindi

एसबीआई बैंक मैं एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ से भी खाता खोला जा सकता है लेकिन योनो एप मैं आसानी से कोई भी खाता खोल सकता है|

खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मैं योनो ऐप को डाउनलोड करना होगा यह ऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशियल ऐप है जिसमें आप अपना नया खाता खोल सकते हैं तथा अपने पुराने खाते का भी लेनदेन ऑनलाइन कर सकते हैं|

यह भी पड़े- क्या होती हैं CPC कैसे कमाते है इससे लाखो|

Yono एप क्या है-Yono SBI Registration

एस बी आई योनो एप automatic digital mobile banking platform है जिसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लांच  किया गया है, इस एप को घर बैठे डिजिटल काम जैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना, जमा करना, ऑनलाइन अकाउंट खोलने आदि बहुत से काम किये जा सके|

साथ ही इस योनो एप के जरिये ट्रैन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, बिल भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम भी किये जा सके|

योनो एप से ऑनलाइन खाता खोलने के लिए योग्यता

एसबीआई बैंक में योनो ऐप के जरिए ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कुछ योग्यताए भी होनी चाहिए जिसमे आपको भारत का निवासी होना चाहिए, आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए साथ ही खाता खोलने के लिए आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए|

एक पंजीकृत चालू मोबाइल नंबर भी और एक ईमेल पता भी होना चाहिए|

ऑनलाइन एसबीआई में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Yono SBI Account Opening के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तभी आप अपना खाता खोल पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है|

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Email Address

SBI बैंक मैं ऑनलाइन खाता कैसे खोले?-Yono SBI Account Opening

खाता खोलते समय सारे दस्तावेज आपके पास होने चाहिए और यदि आप इस आर्टिकल को पड़ते समय खाता खोलने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए अधिक लाभदयक होगा, खाता खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

Step 1: Yono SBI Account Opening के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store या App Store में जाकर योनो सर्च करना है जिसमें आपको सबसे पहले रिजल्ट में Yono SBI: The Mobile Banking And Lifestyle App को इंस्टॉल कर लेना है|

Step 2: योनो एप्लीकेशन को Open करने के बाद आपको नया खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए तीन ऑप्शन में New To Sbi वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 3: अब आपके सामने सेविंग अकाउंट और होम लोन दो Option होंगे जिनमें से आपको Open Saving Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और आगे बढ़ जाना है|

Step 4: सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Without Branch Visit और With Branch Visit, आप ऑनलाइन तरीके से खाता खुलवाना चाहते है वो भी बिना बैंक जाये तो आपको Without Branch Visit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और यदि नजदीकी बैंक मैं जाकर खाता खुलवाना चाहते है तो आपको With Branch Visit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्योकि हम ऑनलाइन खता खोल रहे है तो हम Without Branch Visit वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|

Step 5: Without Branch Visit में आपको दो ऑप्शन Insta Plus Saving Account और Insta Saving Account मिलते हैं इन दोनों में से आपको Insta Plus Saving Account पर क्लिक करना है जिसमें ऑनलाइन Process पूरी होने के आखिर मैं आपका डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन वीडियो कॉल के जरिए किया जाएगा|

Step 6: अब आपको Start a New Application पर क्लिक करना है और अगले पेज में Video KYC product Info मैं नीचे Next पर क्लिक कर लेना है और अब आपको अपना चालू पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल डालना है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे Enter करके आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना कर लेना है|

Step 7: अब आपको Please Create Your Application Password में अपना नया पासवर्ड बनाना है और सिक्योरिटी Question में एकQuestion को चुनकर उसका जवाब लिख देना|

Step 8: आपके सामने अब FATCA/CRS Declaration का ऑप्शन होगा जिसमें आपको पहला ऑप्शन Tax India Only पर क्लिक करके Next कर देना है|

Step 9: अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपना आधार कार्ड Verify कर लेना है|

Step 10: आप के आधार कार्ड से आपका नाम जन्म, तारीख, पता आदि yono द्वारा ले लिया जायेगा आपको केवल अपना State, Sub-District, town को सिलेक्ट कर लेना है|

Step 11: अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है वह Next क्लिक करना है अब आपके सामने आप के आधार कार्ड की फोटो आएगी इसमें भी आपको Next पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है|

Step 12: Additional Details वाले ऑप्शन में आपको अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन का चयन कर लेना है उसके बाद आप शादीशुदा है या नहीं वाले ऑप्शन में आपकों अपने अनुसार चुन लेना है|

Step 13: अब आपके सामने Additional Details का दूसरी बार ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपना Birth place डालना है और अपने माता पिता का Title Select करके First, Middle और last नाम डाल देना है अब आपको नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है| 

Step 14: अब आपको अपनी वार्षिक आय डालकर अपना पेशा, व्यवसाय(Profession) को चुन लेना है|

Step 15: अब आपको अपने Region का चयन कर लेना है, और अगले पेज मैं Nominee Datails मैं आपको अपनी किसी परिजन के बारे लिख देना है जिसमे उसका नाम, सम्बन्ध और जन्मतारीख डाल देना है|

Step 16: अब आपको अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच को चूस करना है जिसके लिए आपको शहर का नाम डालना है जहां वहां ब्रांच है और Terms & Condition वाले पेज में चेक बॉक्स को क्लिक करके Next कर देना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिरसे OTP आएगा जिसे डालकर आपको इन सब डिटेल्स को वेरीफाई कर लेना है|

Step 17: अब आपके पास डेबिट कार्ड डिटेल में अपने डेबिट कार्ड के लिए नाम डाल देना है और Next कर देना है, अब आपके स्क्रीन पर एक टोकन नंबर जनरेट हो जाएगा जिसे आपको लिख लेना है या उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है|

Step 18: अब आपको अपना वीडियो कॉल प्रोसेस करना है जिसके लिए आपका इंटरनेट का अच्छा होना चाहिए और साथ ही आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए और वीडियो कॉल सुरु करने के Start Schedule Video Call पर क्लिक करना है|

Step 19:  यदि आप अपना खाता बैंक के सामान्य खोले जाने वाले दिनों में खोलते हैं और 10:00 बजे से 5:00 बजे के बीच में वीडियो कॉल करते हैं तो आपका वीडियो कॉल ले लिया जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको एक ऑप्शन आएगा Schedule A Video Call जिसमें आप अपना अगले किसी भी दिन का समय को चुन सकते हैं वीडियो कॉल के लिए, और उस दिन उसी समय मैं आपको अपना Yono App log in करके रखना है जिससे कुछ समय बाद आपके पास वीडियो कॉल आजायेगा|

Step 20: Video Call – वीडियो कॉल कि इस प्रोसेस में आपसे आप की सामान्य जानकारी जैसे नाम पिता का नाम आदि पूछा जाएगा और इसी वीडियो कॉल के दौरान आपकी फोटो भी ली जाएगी और साथ ही आपको अपना पैन कार्ड भी उन्हें दिखाना होगा|

अन्य जानकारी – यदि किसी कारणवश आप इस खाता खोलने की प्रोसेस में बीच में कहीं पर रुक जाते हैं तो आप योनो ऐप को ओपन करके फिर से Step- 2, 3, 4, और 5 को Follow करने के बाद स्टेप 6 में आप दूसरा ऑप्शन Resume Application पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी इसी खाता खोलने की प्रक्रिया को उसी स्थान से फिरसे आगे बढ़ा सकते है|

Step 20 यानी Video KYC पूर्ण होने के दो-तीन दिन बाद आपको अकाउंट ओपन का Confimation मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको एक Username दिया जाएगा इस Username के जरिए आप आपको onlinesbi.com में लॉगिन करके अपना पासवर्ड बना लेना है, जिसके बाद आपने खाते को इस Website के जरिये भी चला सकते है और Yono app के जरिये भी|

Yono AppYono SBI Account Opening होने के बाद आपको अपने योनो एप तथा ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का User Name और Password याद रखना है, Yono app मैं आपको MPIN का Option मिलता है जिसमें 6 नंबर डालने होते हैं यह नंबर आप के लिए योनो ऐप में लॉग इन आईडी का काम करते हैं जब भी आप योनो एप खोलेंगे आपको यह 6 नंबर डालना है और योनो एप में Log In करना है जिसके बाद आप योनो एप से अपने सारे सारा लेन-देन कर सकते हैं तथा अपने खाते का उपयोग कर सकते हैं|

◉ Yono SBI Account Opening  होने के बाद ATM(Debit) Card स्पीड पोस्ट की मदद से 5-7 दिनों मैं आपके पास पहुंच जायेगा|
◉ Yono SBI Account Opening होने पर पास बुक तो नहीं मिलती लेकिन आपको अपना बैंक Statement Yono App मैं मिल जाता है|

योनो से Online Account के साथ क्या क्या सुविधाएं मिलती है-Benefits of Online Account Opening

  1. Yono App की मदद से आसानी से और घर बैठे खाता खुलवा सकते हैं तथा यूपीआई की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या ले सकते है|
  2. योनो एप से ऑनलाइन खाता खुलवाने में अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर ही आपका खोला जाता है|
  3. योनो एप से पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन जैसे सर्विसेज के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं तथा उनका भुगतान भी कर सकते हैं|
  4. योनो ऐप की मदद से आप एसबीआई के किसी भी ATM में जाकर योनो कैश के ऑप्शन से मोबाइल के जरिए पैसे निकाल सकते हैं एटीएम की आवश्यकता के बिना है|
  5. नया ATM Card बनवाने तथा Check book आदि के लिए भी आप योनो ऐप का यूज कर सकते हैं|

FAQ 

क्या SBI YONO से खाता खुलवाना safe है?Is it safe to open YONO SBI account?

जी हां, बिलकुल safe है क्योकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का यह ऑफिसियल APP है और यदि आपको Yono से जुडी किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप उसे नजदीकी SBI बैंक मैं जाकर हल कर सकते है|

क्या योनो ऐप मैं दो खाते जोड़े जा सकते है?Can we use two accounts in Yono app?

आप Yono App के “Funds Transfer – Add Payee” वाले ऑप्शन मैं अपना दूसरा अकाउंट जोड़ सकते है|

क्या योनो ऐप से खाता खुलवाने पर एटीएम मिलता है या एटीएम लिए अलग से आवेदन करना होता है?

ऑनलाइन खाता खुलवाने के 5-7 दिनों के बाद एटीएम आपके address पर पहुंच जाता है इसके लिए आपको अलग से आवेदन नहीं करना होता है|

ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने मैं किसी प्रकार का चार्ज लगता है?Is there any charges for debit card or for account opening process ?

नहीं ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने पर आपको किसी भी प्रकार की Account और ATM Processing Fee नहीं देनी होती है, यह बिलकुल फ्री होता है|

आज आपने क्या सीखा?

मुझे आशा है कि आपको यह योनो एप से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मैं ऑनलाइन खाता कैसे खोले(Yono SBI Account Opening) आर्टिकल पसंद आया होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि ऑनलाइन माध्यम में होने वाले सभी कार्यों की जानकारी में सभी को संपूर्ण रूप से दे सकूं ताकि मेरी वेबसाइट पर आने वाले Readers को किसी अन्य वेबसाइट पर ना जाना पड़े और अपना समय बर्बाद ना करना पड़े|

आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संकोच है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर दूंगा|

मेरे इस योनो App से जुड़े आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला हो या जानने को मिला हो तो इसे Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया एप्स पर शेयर जरूर करें|

यह भी पड़े- WhatsApp Pay क्या है इसका उपयोग कैसे करे| 

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Comments (2)

Leave a Comment