ऑनलाइन प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें? हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या खेती किसानी के माध्यम से अपना पालन पोषण करती है. परंतु बढ़ते महंगाई की दरों ने खेती किसानी करना मुश्किल कर दिया है. इन्हीं सभी चीजों को सरकार ने मद्देनजर रखते हुए किसान सम्मान योजना का शुभारंभ किया है. अब तक लगभग किसान भाइयों को इसका लाभ सरकार द्वारा प्रदान कर दिया गया है. यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन कर रखा है और आप योजना से संबंधित लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है. इसमें आपको हम बताएंगे कि कैसे? आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट चेक कर पाएंगे?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट क्या है?
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने किसान भाइयों के सहूलियत के लिए. ₹500 की आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने किसान भाइयों के बैंक खाते हैं, भेजा जाएगा. इस आर्थिक सहायता से किसान भाइयों को खेती करने के लिए थोड़ी सहायता मिल जाएगी. इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को 2 हेक्टेयर की जमीन तक प्रत्येक साल ₹6000 की आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए खाते में इस धनराशि को भेज दिया जाएगा.
खेती करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने वाली योजना के तहत कुल रकम को तीन स्टॉलमेंट में जरूरतमंद किसानों को वितरित किया जाएगा. नीचे आपके लिए हमने कुछ विवरण तैयार किया है, जिससे आपको इस योजना के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी.
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) |
योजना को प्रारंभ करने वाला विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
लाभ | ₹6,000 |
योजना के लिएजरूरतमंद भूमि | 2 हेक्टेयर |
योजना का ऐलान | श्रीमान नरेंद्र मोदी जी |
मिलने वाली कुल किस्ते | 3 किस्ते |
एक किस्त में मिलने वाले कुल राशि | ₹2000 प्रति किस्त |
पोर्टल | pmkisan.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 011-23381092, 011-23382012 |
ईमेल आईडी | pmkisan-ict@gov.in |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए क्या पात्रता निश्चित की गई है-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न लिखित पात्रता मापदंड पूरा करना होगा –
- लाभार्थी को भारत का निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम2 हेक्टेयर कि कृषि जमीन होनी आवश्यक है।
- आपको इसका लाभ उठाने के लिए अपने जमीन से संबंधित सभी प्रकार के कागजात होने जरूरी है।
- इसके द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता को प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों का बैंक में खाता होना चाहिए।
- योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी को चाहे महिला या पुरुष उनकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल छोटे एवं सीमांत किसान परिवारों को मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम उसका किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट कैसे देखें –
इस योजना का लाभार्थी चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से इस योजना की लिस्ट चेक कर सकता है. हमने नीचे दोनों स्टेप बताए हुए हैं. जिनको आप फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट चेक कर पाएंगे।
Online PM Kisan Samman Nidhi Yojana List कैसे चेक करें –
Step 1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल http://www.pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Step 2 . इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ओपन होने के बाद आपके सामने उपर दिखाई इमेज जैसा पेज ओपन होगा. यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड नंबर, अपना बैंक अकाउंट नंबर या अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पता कर सकतें हैं।
Step 3 . आप जिस तरीके को सेलेक्ट करते हैं आपको वह मतलब आधार कार्ड नंबर, अपना बैंक अकाउंट नंबर या अपने मोबाइल नंबर डालकर गेट डाटा आप्शन पर क्लीक करना होगा।
Step 4 . जैसे ही आप गेट डाटा पर क्लीक करेगे आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी। जिसमे आपका नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और कितनी क़िस्त मिली और पेमेंट की सारी स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी।
Offline PM Kisan Samman Nidhi Yojana List कैसे देखें –
यदि इस योजना का लाभार्थी ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किसान सम्मान योजना लिस्ट देखना चाहता है, तो उस ग्राम पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाना होगा। सरकार द्वारा बनाई गई लिस्ट को इन जगहों पर भी रखा जाता है. यहां पर जाकर किसान भाई अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
- हिमाचल प्रदेश खसरा खतौनी जमाबंदी/शजरा नस्ब ऑनलाइन नक्शा/Map कैसे देखें?
- Aasan Kisht Yojana क्या है? आसान क़िस्त योजना का लाभ कैसे लें?
- Suman Yojana Kya Hai? Suman Yojana Me Apply Kaise Kare?
- Pradhan Mantri Awas Yojana List Me Apna Naam Kaise Dekhe? How To Check PM Awas Yojana List In Hindi
- Bajaj Finserv EMI Card क्या है? Bajaj Finserv EMI Card Kaise Banwaye? Bajaj Finance Hindi
में आप से उम्मीद करता हूँ।आपको हमारी पोस्ट ऑनलाइन प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें? कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और किसान भाई को ज़रूर शेयर करें, ताकि आपके किसान भाई को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी प्राप्त कर सके।। धन्यवाद ।।
kalmi
village.ka.name.kalmi.post.malkhroda.jila.janir.champa
Bijender pal father name sheeshram village karanpur post sabki kalan dist haridwar uttrakhand
Sriman ji mera naam ram level h mera aadhar no. 981469750000 hai mobile no. 9792232886 meri 3 kisten bahut pahle hi aa chuki h aur 4th kist hamari nahi aayi h jab hum aadhar no. ya mobile no. Se check karte h to wo invalid bata deta h
aapka form reject ho chuka hai aap fir se apply kar skte hai.