एमपी पत्रकार बीमा योजना :- आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नामएमपी पत्रकार बीमा योजना रखा गया है। यह योजना मुख्य रूप से प्रदेश के पत्रकारों के लिए शुरू की गई है।
पत्रकारिता (Journalism) करना इतना आसान नहीं रह गया है। क्योंकि एक पत्रकार को लोगों को हर ख़बर तक पहुंचाने के लिए पहले घटना स्थल तक जाना होता है तथा उसकी जांच पड़तालकरनी होती है।
जिस कारण उन्हें वाहनों के बहुत सफर करने होते है और आजकल रोड दुर्घटनाएं इतनी बढ़ चुकी है कि हमें समाचार पत्र में अधिकतर खबरे सड़क दुर्घटना की ही दिखाई देती है, जिनमें से कुछ तो पात्रकार भी होते ही, इसी बात को ध्यान में रखते हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा योजना को शुरू किया है।
जिसके अंतर्गत प्रदेश के पत्रकारों, कैमरा मैन्स, फोटोग्राफर्स आदि को स्वस्थ्य एवं दुर्घटना बीमा मुहैया कराये जाएंगे। जिससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे लेख में साझा की गयी है। तो चलिये शुरू करते है –
एमपी पत्रकार बीमा योजना | MP Patarakar Beema Yojana
मध्य प्रदेश पत्रकार योजना (MP patrakar Yojaan 2023 In Hindi) प्रदेश के पत्रकार, कैमरा मैन, फोटोग्राफर्स आदि के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है, जिसके अंतर्गत द्वारा स्वस्थ्य एवं दुर्घटना बीमा मुहैया कराये जाएंगे। इसके तहत पत्रकार 2 लाख से 4 लाख का व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं 5 से 10 लाख का दुर्घटनाबीमा कर सकता है और इसको करवाने के लिए उसे किसी सरकारी विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब जिस भी बीमा कंपनी के माध्यम से बीमा को करवाना चाहते है।
उसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओर जाकर करवा सकते है। इसके अलावा आपकी उचित जानकारी के लिए बता दें कि 60 से वर्ष के नागरिकों की वार्षिक क़िस्त का 75% और 61 से 70साल थ नागरिकों की वार्षिक क़िस्त का 85% भुगतान जन सम्पर्क संचालय द्वारा किया जायेगा। और इस योजना के तहत अतरिक्त निर्धारित का भुगतान करके पति, पत्नी या बच्चे को भी शामिल किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा योजना की विशेषताएं
यदि तो MP Patarakar Beema Yojana 2023 के बारे में पढ़ रहे हो। तो आपको योजना की विशेषताओं के बारे में पता होना आवश्यक है जो कि निम्न है –
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पत्रकारों, फोटोग्राफर्स, कैमरा मैन्स आदि को स्वस्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा प्रदान किये जायेंगे।
- एमपी पत्रकार योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिमान्य और गैरअधिमान्य सभी पत्रकारों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना की पुरानी पॉलिसी 2 Oct 2023 को समाप्त हो जायेगी। और पूर्व बीमित पत्रकार 30 सितंबर 2023 तक आवेदन जमा करेंगे। तब उनकी नयी पालिसी 4 Oct 2023 से प्रभावी हो सकेगी।
- व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी दुर्घटना के फलस्वरूप होनी वाली मृत्यु, पूर्ण एवं आंशिक अपंगता को आवरित करती है।
- योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी द्वारा कुछ हॉस्पिटल को चिन्हित किया जाएगा। जहां कैशलेश व्यवस्था होगी। जिसके किये पत्रकारों कक एके कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से वो भुगतान कर पाएंगे।
- मध्य प्रदेश पत्रकार बीमा योजना के अंतर्गत 50% प्रीमियम का भुगतान पत्रकार को करना होगा तथा शेष 50% का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा।
एमपी पत्रकार बीमा योजना जरूरी दस्तावेज | MP Journalist Health Insurance Scheme
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –
अधिमान्यता –
- अधिमान्यता कार्ड कॉपी या PPF स्लिप कॉपी
- 12 वीं की मार्कशीट / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- पुरानी इनसर्न कार्ड कॉपी (यदि उपलब्ध हो।)”
- फॉर्म 16
गैर अधिमान्यता –
- सम्पद की अनुपान
- 12 वीं की मार्कशीट / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- चार पुरानी इनसर्न कार्ड की प्रति (अगर उपलब्ध हो)
- आरएनआई प्रमाण पत्र
एमपी पत्रकार स्वस्थ्य योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply for MP Government Health Scheme online
यदि आप योजना के लिए सभी पात्रताओं को रखते है और इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गयी Steps को फॉलो कर सकते है जो कि निम्न प्रकार है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले योजना से संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट पर https://mdindiaonline.com/MainLogin.aspx जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- अब आपको होम पेज पर “Nominate Your Self” का सेक्शन दिखाई देगा तथा इसमें “Adhimanyata” और “Gairadhimanyata” का ऑप्शन दिखयी देगा।
- जिसमें से आपको Adhimanyata के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- ऑप्शन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एमपी पत्रकार बीमा योजना अधिमान्यता का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें इसमें आपको पूछ गई सभी जानकारियों जैसे – नाम, संस्थान का नाम, Adhimanyata No./PF No., पता, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, Mobile Number, बीमा राशि, नामित नाम, नामित से संबंध आदि को भरना होगा।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर है।
- और आगे आप गैरअधिमान्यता के लिंक पर क्लिक करते है। तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको एक आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- जिसमें आपको सभी पूछी की जानकारी जैसे – नाम संस्था का, नाम, गैरअधिमान्यता नंबर/ PF Number, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नामित का नाम, नामित के संबंध आदि को भरना होगा।
- जिसके बाद कुछ मांगे गए Document को स्कैन करके अपलोड करना होगा तथा कन्फर्म के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका आवेदन एमपी पत्रकार स्वास्थ्य योजना के लिए सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा।
कांटेक्ट डिटेल
- राजेशरावत, प्रशासनिक अधिकारी, यूनिटेट इंडिया इन्सुरेंस कम्पनी भोपाल – फ़ोन नंबर – 0755 – 2492757, 7305015820
- पत्रकार कल्याण शाखा, जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल – मोबाइल नंबर – 0755 – 4096320
- बीमा कंपनी के कार्ड और कॉलम संबंधी जानकारी के लिए एम डी इंडिया – फ़ोन नंबर – 0755 – 4936991 मोबाइल नंबर – 9300101780
- नवीन श्रीवास्तव, सीनियर डिविजनल मैनेजर, ,यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भोपाल – फ़ोन नंबर – 0755 – 2555338, 9691851082
निष्कर्ष –
अगर आप एक पत्रकार, फोटोग्राफर या कैमरा मैन हो तो आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बतायी गयी जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि हमारे द्वारा आज लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश स्वस्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना (MP Savsthay Aur Durghatna Yojana 2023 In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जिसके तहत फोटोग्राफरस और पत्रकारों को दुर्घटना और स्वस्थ्य बीमा प्रदान किये जाएंगे।
इसके साथ ही लेख को अपने अन्य भाइयों या साथियों के साथ शेयर करें? जिससे वो भी इस योजना के बारे में जाने तथा इससे प्राप्त होने वाले लाभ को प्राप्त कर पाएं।