Free Website Website Kaise Banaye? सिर्फ 5 मिनट में प्रोफेशनल वेबसाइट बनायें।

|| वेबसाइट कैसे बनाये, website kaise banaye mobile se, बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाये, फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं, google par apni website kaise banaye free me, professional website kaise banaye, गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये, न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ||

आज इस पोस्ट में Free Website कैसे बनाये इसके बारे में जानेगे। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है, जिनपर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बिलीव नहीं करेंगे के मुफ्त में Business के लिए Professional वेबसाइट बन सकती है।

ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मैंने भी ऐसे ही एक फ्री प्लेटफार्म Blogger पर अपनी पहली वेबसाइट बना कर की थी। जिसपर मैंने अपना Custom Domain लगाया और फिर जैसे मुझे blogging से पैसे आने लगे तब मैंने अपनी साइट को WordPress पर शिफ्ट कर लिया।

आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको अपना ब्लॉग बनाकर उसमे Designing और छोटी मोटी चीज़े करनी होगी जिसके बारे में आपको नीचे विस्तार से समझाया गया है।

Contents show

Free Website कैसे बनाये प्रोफेशनल डिज़ाइन के साथ | Free Website Website Kaise Banaye?

Free Website Website Kaise Banaye? सिर्फ 5 मिनट में प्रोफेशनल वेबसाइट बनायें।

जैसा के मैंने ऊपर बताया आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मतलब Website Builder फ्री वेबसाइट बना कर देते हैं। इस पोस्ट में हम 2 सबसे मशहूर प्लेटफार्म के बारे में जानेगे और उनका इस्तेमाल करके आपको प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने का तरीका भी बताया जायेगा।

जिन ऑनलाइन वेबसाइट बिल्डर का हम आज इस्तेमाल करेंगे उनमे से एक का नाम Blogger है और दूसरे का नाम Wix है। जब भी फ्री वेबसाइट बनाने की बात आती है तो ब्लॉगर और विक्स प्लेटफार्म का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है।

वेबसाइट बनाना शुरू करने से पहले हम इन दोनों के बारे में जान लेते है जिससे ये पता चल जाये के आपके लिए कौनसा प्लेटफार्म अच्छा है और कौनसा नहीं।

Blogger Free Website

Blogger Free Website
  • वेबसाइट – Blogger.com
  • प्लान – फ्री
  • मोबाइल फ्रेंडली – हाँ

Blogger Google का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए ये सभी फ्री Platform में से सबसे पहले आता है। जो भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करना चाहते है उनके लिए ये सबसे बेस्ट रास्ता है अपनी वेबसाइट बनाने के लिए।

इसमें आपको HTML Coding की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ब्लॉगर पर आपको बहुत सारी Themes फ्री में मिल जायेंगे आपको बस उनको सेलेक्ट करके इनस्टॉल करना होगा।

Theme Install करने के बाद आप उसको अपने हिसाब से Cutomize भी कर सकते है और अलग-अलग तरह के widget लगा सकते है जिससे आपकी साइट Professional Look देना शुरू कर देगी।

ब्लॉगर प्लेटफार्म के Pros & Cons

हर एक चीज की कुछ अच्छी चीजें होती हैं तो कुछ खराब चीज होते हैं । इसी प्रकार blogger.com की हुई कुछ चीजें अच्छे हैं तो कुछ चीजें बुरी हैं । आप नीचे दिए गए टेबल के अनुसार blogger.com की अच्छी एवं चीज बुरी चीजों को समझ सकते हैं –

ProsCons
पूरी तरह से SEO Freindly है।कस्टम सपोर्ट औसत है।
इस्तेमाल करने बहुत आसान है।Designing और Customization आसान नहीं है।
इसकी स्पीड और सिक्योरिटी बहुत अच्छी है।Customization ऑप्शन कम मिलते है।
Adsense कनेक्ट करना बहुत आसान है।

अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो आप इससे शुरुवात कर सकते है और अगर आपको ब्लॉग्गिंग में कामयाबी मिलती है। तो आप बाद में इसको वर्डप्रेस पर आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते है। वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करने की बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आपको ब्लॉगर की तुलना में वर्डप्रेस पर काफी ज्यादा फीचर मिल जाते हैं जिससे ब्लॉगिंग करना और आसान हो जाता है ।

WIX Free Website

Wix Free Website
  • वेबसाइट – Wix.com
  • प्लान – फ्री और पेड
  • मोबाइल फ्रेंडली – हाँ

Wix बहुत ही पॉपुलर Website Builder है। अभी तक Wix पर 160 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर बन चुके है। फ्री प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए Wix का नाम सबसे पहले लिया जाता है ।

इस वेबसाइट का एक फीचर जो इसको ख़ास बनाता है वो है इसका Drag & Drop Feature जिसकी मदद से आप आसानी से वेबसाइट को अपने हिसाब से Customize कर सकते है।

अगर आप अपनी किसी Brand के लिए Professional Website बनाना चाहते तो आपको इसमें ऐसी themes मिलेगी के आप बिलीव नहीं करोगे हम मुफ्त में भी ऐसी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।

Pros & Cons

Blogger.com की तरह है wix.com की भी कुछ चीजें अच्छी हैं तो कुछ चीजें बुरी है । आप नीचे दी गई टेबल को देखकर wix.com की भी अच्छी बुरी चीजों को तुलना कर सकते हैं –

ProsCons
प्रोफेशनल टेम्पलेट्ससाइट पर wix ads दिखती है।
Customize करने में आसानदोवारा टेम्पलेट चेंज नहीं कर सकते।
Drag & Drop Featureफ्री प्लान में Tracking Analytics नहीं मिलता।
Mobile Customization

अगर आपके लिए वेबसाइट की डिज़ाइन काफी मायने रखती है, तो आप wix पर अपनी साइट बना सकते है। इसमें आपको बहुत सारे premium themes फ्री में देखने को मिल जाती है।

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए?

फ्री में वेबसाइट बनाने से पहले यह जानना बहुत आवश्यक है कि आपको वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी । कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके बिना आप वेबसाइट नहीं बना सकते हैं । वह चीज है कुछ इस प्रकार हैं –

  • मोबाइल या डेस्कटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • ईमेल आईडी
  • इंटरनेट की सामान्य जानकारी

Blogger पर Free Website कैसे बनाये? google par apni website kaise banaye free me –

ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ मिनटों के अंदर ही अपने एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं । ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान की भी आवश्यकता नहीं है । आप सामान्य इंटरनेट नॉलेज के साथ भी ब्लॉगर पर आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं । ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए नीचे लिखे स्टेप फॉलो करे।

1. ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com जाना होगा । आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं । वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने blogger.com का होम पेज ओपन होगा ।

2. होम पेज पर आपको Create Your Blog पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करें। Log in होने के बाद Blogger Profile Display Name में अपना नाम डाल कर “Continue to Blogger” पर क्लिक करना है।

3. Create New Blog पर क्लिक करके Website नाम डालें और Address में ‘Website URL” नाम डालें और इसके बाद नीचे अपनी पसंद की थीम सेलेक्ट करके Create blog! पर क्लिक करे।

create a new blog

ऊपर बताये गए तीन स्टेप फॉलो करने के बाद आपका ब्लॉग बन जायेगा। अगर आप अपनी वेबसाइट देखना चाहते है तो आपको browser में अपना address लिखकर उसके बाद .blogspot.com लिखकर enter press करना होगा।

उदाहरण –YourAddress.blogspot.com

अगर आप Business के लिए लास्ट में लिखा .blogspot.c कहांom हटाकर इकेला .com लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको Domain खरदीना होगा। Domain खरीदने के बाद आप उसको ब्लॉग के साथ कनेक्ट कर सकते है।

WIX पर Free Website कैसे बनाते हैं? professional website kaise banaye?

जिस तरह से आप blogger.com वेबसाइट पर एक अच्छी फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं उसी तरह आप wix.com पर दिए एक प्रोफेशनल फ्री वेबसाइट बना सकते हैं । wish.com पर भी वेबसाइट बनाना काफी आसान है । यहां पर आपको ड्रैगन ड्रॉप का भी फीचर मिल जाता है जिससे आप अपने वेबसाइट को एक अच्छी डिजाइन दे सकते हैं । Wix पर साइट बनाने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।

1. Wix.com पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Wix.com पर जाना होगा । आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं । Wix.com खोले और “Get Started” पर क्लिक करे।

2. wix.com ओपन करने के पश्चात आपके सामने होम पेज ओपन होगा । यहां पर आप ​अपनी ईमेल आईडी डाल कर नया अकाउंट बनाये या फिर Facebook और Google के जरिये Sign Up करे।

3. अगले पेज पर आपको Choose Template पर क्लिक करके टेम्पलेट देखे जो पसंद आये उसपर दिए Edit बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

pick the website template

4. एडिट बटन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार वेबसाइट के सभी एलिमेंट को डिजाइन कर सकते हैं । आप मेनू हेडर फूटर साइड बार एवं होम पेज पर दिखाए जाने वाले सभी कंटेंट को एडिट कर सकते हैं । इसके साथ ही यदि आपको चुनी हुई थी उनको फिर से बदलना है तो आप उसे चेंज कर सकते हैं । सभी चीजें अपने अनुसार सेट करने के बाद आप पब्लिश बटन पर क्लिक करें ।

Publish

5. जैसे ही आप पब्लिश बटन पर क्लिक करेंगे आपकी Wix site Ready हो जाएगी और आपको Pop-Up Window में site address दिखाई देगा जिसको ब्राउज़र में डाल कर आप अपनी वेबसाइट देख सकते है। यदि आपको बाद में भी किसी प्रकार का कोई भी चीज मॉडिफाई करना है तो आप कर सकते हैं ।

फ्री में वेबसाइट बनाने से जुड़े सवाल जवाब

क्या मैं फ्री में वेबसाइट बना सकता हूं?

हां आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं और सीख सकते हैं। लेकिन बाद में आपको ज्यादा फीचर एवं अन्य सुविधाओं के लिए अपग्रेड करना होगा ।

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए क्या जरूरी है?

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, ईमेल आईडी और सामान्य इंटरनेट की जानकारी होना आवश्यक है ।

फ्री में वेबसाइट कितने समय में बन जाती है?

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको 5 मिनट से भी कम का समय लगता है । लेकिन वेबसाइट को एक अच्छा डिजाइन देने के लिए आपको 1 दिन या उससे ज्यादा भी समय लग सकता है ।

क्या हम फ्री वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं?

हां आप फ्री में वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं । बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जो आज भी फ्री प्लेटफार्म पर ही रन कर रही हैं और लाखों रुपए कमा रही है ।

क्या फ्री में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाई जा सकती है?

फ्री में एक प्रोफेशनल वेबसाइट भी बनाई जा सकती है लेकिन ज्यादा कस्टमाइज करने के लिए आपको अपडेट करना होगा ।

क्या फ्री वेबसाइट कभी भी बंद हो सकती है?

नहीं, फ्री बनी हुई वेबसाइट भी अगर किसी पॉपुलर प्लेटफार्म पर है तो आजीवन चलती रहेगी जब तक आप स्वयं उसे बंद या डिलीट ना करें ।

क्या फ्री में वेबसाइट बनाने के बाद पैसे देने होते हैं?

फ्री में वेबसाइट बनाने के बाद भी आपको तब तक एक भी पैसा देना नहीं होता है जब तक आप कोई पेड चीज खरीदते नहीं है ।

क्या न्यूज़ वेबसाइट फ्री में बनाई जा सकती है?

आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं ।

मैं उम्मीद करता हु अब आप बिना किसी की मदद के अपनी वेबसाइट बना सकते है। अब आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल करके देखे और अगर आपको कोई मुश्किल आ रही हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है। Free Website कैसे बनाये Professional Design के साथ पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (7)

Leave a Comment