भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है 2024 | 12 Best colleges in India 2024

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज? 12th पास करने के बाद हर विद्यार्थी के सामने यह सवाल जरूर होता है कि वह आगे किस फिल्ड में जाना चाहता है या आगे कौन सी डिग्री करना चाहता है ऐसे में विद्यार्थी अपनी फील्ड और डिग्री के सवाल का जवाब तो ढूंढ लेते हैं लेकिन उनके लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है इसका जवाब नहीं ढूंढ पाते हैं|

यदि आपने भी अभी 12th पास की है और आप एक अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा, इस लेख में मैंने आपके लिए भारत के टॉप 12 कॉलेज के बारे में जानकारी दी है|

यह सभी टॉप Colleges भारत की जानी-मानी NIRF(National Institutional Ranking Framework) Ranking के द्वारा 2024 में चुने गए हैं एनआईआरएफ रैंकिंग कॉलेज की A से Z तक पूरी जानकारी लेकर तैयार की जाती है जिसमें Teaching, Learning, Recourses, Students Performance, Placements जैसी बहुत सी भूमिकाओं पर गौर किया जाता है जिसके बाद उन Colleges को एक Score और Ranking दी जाती है तो आइए अब हम जान लेते हैं कि कौन से भारत के सबसे अच्छे कॉलेज हैं|

Contents show

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज-Best Colleges in India

यह सभी कॉलेज भारत के नामचीन और टॉप कॉलेज है यहां पर Faculty, Recourses, Hostel, Library जैसी बहुत सी फैसिलिटी उपलब्ध है इनमें से अधिकतर कॉलेज के स्टूडेंट आज कहीं ना कहीं बड़े पद पर काम कर रहे हैं|

इनमें से ज्यादातर कॉलेज NIRF Ranking मैं पिछले वर्षों से टॉप 10 या टॉप 20 में ही अपनी जगह बनाए हुए हैं यह NIRF Ranking Commerce, Science, Arts और Management Studies से जुडी सभी डिग्री के लिए है इन Colleges मैं इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज शामिल नहीं है|

इन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में Passing Marks बहुत ही अच्छे होने चाहिए साथ ही इनमे से कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance Exam भी देनी होती है|

RankingCollege NameCity State
1Miranda HouseDelhiDelhi
2Lady Shri Ram College For WomenNew DelhiDelhi
3Loyola CollegeChennaiTamil Nadu
4St. Xavier’s CollegeKolkataWest Bengal
5Ramakrishna Mission VidyamandiraHowrahWest Bengal
6PSGR Krishnammal College for WomenCoimbatoreTamil Nadu
7Presidency CollegeChennaiTamil Nadu
8St. Stephens’s CollegeDelhiDelhi
9Hindu CollegeDelhiDelhi
10Shri Ram College of CommerceDelhiDelhi
11Sri Venkateswara CollegeDelhiDelhi
12Atma Ram Sanatan Dharm CollegeNew DelhiDelhi
NIRF Ranking 2024 Top 12 Colleges

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज-Top College In India

मिरांडा हाउस-दिल्ली

मीरांडा हाउस दिल्ली कॉलेज अभी तक का सबसे नामचीन कॉलेज है जो University Of Delhi के अंदर आता है यह लगातार 3 से 4 सालों से NIRF Ranking में Rank 1 Position पर है जिससे इसे Number one college of India माना जाता है|

मिरांडा हाउस कॉलेज 1948 में स्थापित किया गया था, यहां पर Under Graduate और Post Graduate दोनों तरह के कोर्स करवाये जाते है, जिनमे से सभी कोर्स या डिग्री Commerce, Arts और Science की Stream के है साथ में Extra या Additional कोर्स भी इस कॉलेज में करवाये जाते हैं इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में बहुत ही अच्छे marks आना जरूरी है तभी आप इस में एडमिशन ले सकते हैं|

इस कॉलेज में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी और नेशनल कंपनी जैसे Google, Deloitte, KPMG, TCS हर साल यहां पड़ रहे Students को जॉब offer करने के लिए आती है और ज्यादातर हर साल इस कॉलेज से 70%-90% Students की Placement इन बड़ी कंपनियों में हो जाती है|

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन-नई दिल्ली

लेडी श्रीराम भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में दूसरा सबसे टॉप कॉलेज है यह लगातार पिछले 2 सालों से NIRF Ranking में 2nd नंबर पर है इस कॉलेज को 1956 में स्थापित किया गया था, यह लाजपत नगर साउथ दिल्ली में है इस कॉलेज में आपको Commerce और Arts की Stream के कोर्स मिलते हैं यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आता है|

यहां पर एडमिशन लेना ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए बहुत ही कठिन होता है यहां से किया गया BA कोर्स अपनी एक अलग पहचान रखता है साथ ही इस कॉलेज में 12 Specialization कोर्स करवाये जाते है जिसमें English, Economics, Journalism शामिल है, लेडी श्रीराम में एडमिशन लेना भी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही कठिन हो सकता है क्योंकि यहां पर कॉलेज की ओर से हर साल नया Cutoff निकाला जाता है यहां पर भी एडमिशन लेने के लिए आपके 12वी में बहुत ही अच्छे मार्क्स होना जरूरी है|

यह कॉलेज भी मिरांडा हाउस की तरह ही एडिशनल कोर्सेज भी स्टूडेंट्स को Offer करता है साथ ही यहां पर भी Mckinsey & Company, BCG, Bloomberg जैसी बड़ी कम्पनी Placement Offer करने के लिए आती है|

लोयोला कॉलेज – चेन्नई

लोयोला कॉलेज भी University Of Madras से Affiliated भारत के सबसे अच्छे कॉलेज मैं से एक है इसे 1925 में स्थापित किया गया था, NIRF Ranking 2024 में यह तीसरे स्थान पर है और पिछले कई वर्षों से यह टॉप 10 में शामिल रहा है, यहां पर कुल 53 कोर्स हैं जो Humanities, Science, Commerce और Management Stream के अंदर आते है|

साथ ही यह कॉलेज भी एडिशनल कोर्स Students को करवाता है यहां पर भी एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में बहुत अच्छे मार्क्स होना जरूरी है|

Deloitte, Gold man Sachs, Adobe, Zee Media जैसी नेशनल कंपनी इस कॉलेज में Students को जॉब Offer करने के लिए हर साल आती है जिससे इस कॉलेज के ज्यादातर विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हो जाती है|

सेंट जेवियर्स कॉलेज – कोलकाता

यह भी भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट में चौथा सबसे टॉप कॉलेज है इस कॉलेज को 1860 में बनाया गया था, यह University of Calcutta से Affiliated है और पिछले 3 वर्षों से यह NIRF Ranking में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हैं|

इस कॉलेज में भी आपको BA, BSC, Bcom जैसे Commerce, Arts और Science स्ट्रीम के Course देखने को मिलते हैं इन सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई टेस्ट नहीं देना होता है आपको केवल 12th में अच्छे मार्क्स लाने होते हैं|

पिछले कई सालों से यहां प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनी की संख्या भी बढ़ती जा रही है इन कंपनी में TCS, JP Morgan, Zomato, Infosys, Adidas जैसी बड़ी कंपनी शामिल है|

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर – हावड़ा

रामकृष्ण कॉलेज भी हमारे भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के लिस्ट में से पांचवा सबसे शानदार कॉलेज है इस कॉलेज की स्थापना 1960 में की गई थी, यह वेस्ट बंगाल के हावड़ा में स्थित है, रामकृष्ण मिशन में भी आपको Arts और Science स्ट्रीम के बहुत से अलग-अलग Degrees और स्पेशलाइजेशन कोर्स देखने को मिलते हैं|

यहां पर ज्यादातर कोर्स में आप 12th कक्षा मैं अच्छे नंबर लेकर Admission ले सकते है साथ ही Entrance Exam NET, JRF, Gate गेट के जरिए भी इस कॉलेज के कुछ पीजी कोर्स में भी एडमिशन लिया जाता हैं|

इस कॉलेज में भी TCS, Wipro, जैसी बड़ी कंपनी जॉब ऑफर करने के लिए आती है इस कॉलेज मैं सभी कॉलेज के मुकाबले Atmosphere और infrastructure पर ज्यादा ध्यान दिया गया है|

पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमन-कोयंबटूर

यह कॉलेज भी एक टॉप कॉलेज माना जाता है NIRF रैंकिंग के टॉप 20 में पिछले 3 वर्षों से शामिल है और NIRF Ranking 2024 के अनुसार यह Rank 6 पर है Bharathir university मैं यह एक Autonomous Institute है यह केवल Girls कॉलेज है इस कॉलेज को 1963 में स्थापित किया गया था और यह तमिलनाडु के कोयंबटूर में उपस्थित है|

इस कॉलेज में आपको Huminites & Social Sciences , Commerce, Business Management, Science और IT Software Strems से जुड़े सारे Course मिल जाते हैं साथ ही इस कॉलेज मैं केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स जैसे विषय में स्पेशलाइजेशन भी करवाया जाता है|

Batch 2024 के अनुसार इस कॉलेज की प्लेसमेंट भी बहुत अच्छी रही है 75% Students की Placement हुई है जिसमें से TCS, Wipro, HCL जैसी बड़ी कंपनी भी शामिल है|

प्रेसीडेंसी कॉलेज-चेन्नई

प्रेसीडेंसी कॉलेज भी हमारे भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट में रैंक 7 पर रहा है पिछले 4 सालों से यह लगातार टॉप 10 के अंदर ही रहा है यह एक प्राइवेट प्रोफेशनल कॉलेज है जिसे 2000 में स्थापित किया गया था, यह AICTE, NAAC से Approved है और बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से Affiliated है|

यह कॉलेज भी Arts, Commerce, Computer Application, Journalism और Management Studies से जुड़े सभी कोर्स स्टूडेंट को ऑफर करता है और ज्यादातर Bachelor Courses के लिए 12th 12th पास Students एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन सभी स्टूडेंट्स का एडमिशन से पहले इंटरव्यू लिया जाता है साथ ही मास्टर कोर्स जेसे MBA, PGDM, MCA में एडमिशन लेने के लिए के KMAT Entrance exam देनी होती है|

यह बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में नंबर वन पर अपनी जगह बनाए रखता है यहां पर भी स्टूडेंट्स को Amazon, Hp, Cognizant, Concentrix, Infosys जैसी बड़ी कम्पनिया भी जॉब के लिए आती हैं जिससे कॉलेज के 70% से 80% Students की प्लेसमेंट हों जाती है|

सेंट स्टीफंस कॉलेज-दिल्ली

यह NIRF Ranking 2024 के अनुसार आठवाँ सबसे अच्छा कॉलेज है यह लगातार पिछले 4 सालों से टॉप 10 की लिस्ट में रहा है, इसे 1881 में स्थापित किया गया था, सुरुआत में यह Calcutta यूनिवर्सिटी से affiliated था लेकिन फिलहाल यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से affiliated है, इस कॉलेज में आपको Science ओर arts स्ट्रीम के सभी courses मिलते है, जिनमे BA, B.SC, MA ओर M.SC भी शामिल है।

इस कॉलेज में डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स भी होता है जिसके लिए स्टूडेंट्स को एक इंट्रेंस एग्जाम को देना होता है साथ ही 12th अच्छे मार्क्स से पास होने वाला कोई भी Student इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है|

प्लेसमेंट की बात करें तो यह भी दिल्ली के टॉप कॉलेज में से है 2024 प्लेसमेंट के अनुसार यहां पर Highest package 26LPA और Average package 10 LPA का था, कंपनी जो इस कॉलेज में जॉब offer करने के लिए आती है उनमें Bain & Company, Hindustan Times, DE Shoe, Times of India, Induslnd bank भी शामिल है|

हिंदू कॉलेज-दिल्ली

हिंदू कॉलेज भी भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में से सबसे बेहतरीन और फैसिलिटी से भरा कॉलेज है पिछले लगातार 3 सालों से यह NIRF रैंकिंग में टॉप 5 के अंदर शामिल था लेकिन 2024 में यह रैंक 9 पर आगया, यह कॉलेज भी अन्य सभी कॉलेज की तरह ही शानदार है इस कॉलेज को 1899 में स्थापित किया गया था और यह भी यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से Affiliated है यह दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज भी माना जाता है यहां पर UG, PG के साथ सर्टिफिकेशन कोर्स भी करवाये जाते हैं|

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इस कॉलेज द्वारा तय किए गए Cutoff के अनुसार आपके 12th मैं marks होने चाहिए तभी इस कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है|

इस कॉलेज का प्लेसमेंट सेल सभी को डिपार्टमेंट की जॉब में सबसे आगे हैं यहां पर Seminar of Workspace स्टूडेंट्स के कैरियर गाइडेंस के लिए करवाए जाते हैं, यहां पर भी मल्टीनेशनल कंपनी और नेशनल कंपनी जैसे Google, Deloitte, HDFC, Maruti Students को जॉब ऑफर करने के लिए आती है, फैसिलिटी में इस कॉलेज में Library, Hostel, Food Court, Gym और भी बहुत कुछ मिलता है|

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स-दिल्ली

श्री राम कॉलेज भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट का दसवां सबसे टॉप कॉलेज है और यह भी दिल्ली में ही उपस्थित है इस कॉलेज की स्थापना 1926 में की गई थी और यह भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से Affiliated है, इस कॉलेज में आपको 8 एकेडमिक डिपार्टमेंट देखने को मिलते हैं जिनमें Mathematics, Commerce, Economics, Hindi, Politics, Science शामिल है|

Under Graduate में यह कॉलेज BA, B.com कोर्स और Post Graduate में MA, Mcom कोर्स उपलब्ध कराता है, इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स के अलग-अलग तरह की फैसिलिटी उपलब्ध है जिसमें Library, Sports ground, Hostel, Auditorium शामिल है|

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए DUET Entrance एग्जाम मैं पास होना चाहिए|

प्लेसमेंट की बात करें तो यह कॉलेज दो तरह की प्लेसमेंट करवाता है जिसमें पहली समर प्लेसमेंट और दूसरी फाइनल प्लेसमेंट शामिल है, यहां पर 100 से ज्यादा कम्पनी हर साल जॉब ऑफर करने के लिए आती है, जिनमें से यहां का Highest package 31 LPA और Average package 6 LPA है इस कॉलेज में भी मल्टीनेशनल कंपनी और नेशनल कंपनी आती है जिनमें Google, Zomato, City Bank, PUC जैसी कम्पनी शामिल है|

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज-दिल्ली

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट का 11 सबसे टॉप कॉलेज है इस कॉलेज ने भी पिछले वर्षों की एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 25 में लगातार जगह बनाए रखी है, इस कॉलेज को 1961 में स्थापित किया गया था, यहां पर भी आपको यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसे कोर्स मिलते हैं जिनमें यहां पर Humanities Science & commerce स्ट्रीम उपलब्ध है साथ ही यहां पर Add-on कोर्स भी करवाया जाते हैं जिनमें French, Spanish, German जैसी भाषाओं को सिखाया जाता है, B.com [Hons.] इस कॉलेज का सबसे पॉपुलर कोर्स है|

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th में बहुत ही अच्छे मार्क्स आने चाहिए और हर वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा Cutoff निकाला जाता है जिसके अनुसार इस कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है|

इस कॉलेज का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शानदार है साथ ही यहां का प्लेसमेंट सेल स्टूडेंट को Job training, Leadership, Skills आदि के बारे में सिखाता है यहां पर भी हर साल लगभग 100 से ज्यादा कंपनी जॉब ऑफर करने के लिए आती है जिनमें से KPMG, Deloitte, Bank Of America भी शामिल है|

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज-नई दिल्ली

आत्माराम कॉलेज भी हमारे सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट का सबसे टॉप कॉलेज है यह लगातार पिछले 4 वर्षों से एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 15 में शामिल रहा है इस कॉलेज की स्थापना 1959 में की गई थी यह कॉलेज भी यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से Affiliated है यह कॉलेज पूरी तरह से भारत सरकार के द्वारा संचालन में है, यहां पर भी आपको Arts, Commerce और Science से जुड़े 21 कोर्स देखने को मिलते हैं|

इस कॉलेज में भी एडमिशन लेने के लिए आपको 12th Class में बहुत अच्छे मार्क्स होना बहुत ही जरूरी है और प्रतिवर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा निकाले गए कटऑफ के अनुसार ही आपको इस कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है|

प्लेसमेंट में यह कॉलेज भी टॉप कॉलेज में शामिल है यहां का प्लेसमेंट सेल भी स्टूडेंट्स को स्किल और जॉब ट्रेनिंग में सहायता करता है, यहां पर भी Concentrix, KPMG, ICICI, Indigo Airlines जैसी बड़ी कंपनियां जॉब ऑफर करने के लिए आती है|

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कहां है?

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कहां है इसका जवाब देना तो बहुत ही कठिन हैं लेकिन इस लिस्ट मैं दिखाए गए और NIRF रैंकिंग को देखते हुए यह कह सकते है की भारत के सबसे अच्छे कॉलेज दिल्ली मैं उपस्थित है|

भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी?

भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का निश्चित जवाब देना भी कठिन है लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली को भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी होने का दवा किया जाता है इसे 1922 मैं स्थापित किया गया था, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली को BRICS मैं 46 का स्थान दिया गया है और इसे एशिया मैं 91 नंबर दिया गया है|

भारत में सबसे बड़ा कॉलेज कौन सा है?

एक आर्टिकल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा कॉलेज Govind Ballabh Pant University of Agriculture है इसे 1958 मैं स्थापित किया गया था, यह पूरा कॉलेज 10016.29 Acres मैं फैला हुआ है और यह उत्तराखंड मैं स्थित है|

अंतिम राय-

कॉलेज जीवन सभी विद्यार्थियों का एक महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें वह अपनी आगे की जिंदगी की तैयारी करता है एक सही कॉलेज एक विद्यार्थी के जीवन में “चार चांद” लगाने का काम करता है इसलिए अपने लिए एक सही कॉलेज का चुनाव बड़े ही ध्यान से करें Jitubaba.com की पूरी टीम की शुभकामनाएं आपके साथ है|

यदि यह भारत के सबसे अच्छे कॉलेज से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सभी विद्यार्थी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और इसमें किसी प्रकार की कोई गलती हो या आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हम उसका जल्दी ही रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो जरूर करें|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Comment (1)

Leave a Comment