Contents
show
Short inspirational stories in hindi for students
jo hota hai ache ke liye hota hai
पूरी जिन्दगी मैंने इस बात पर यकीन किया कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
अकबर और बिरबल के तो आपने कई किस्से सुने होंगे मगर ये बहुत मजेदार है।
एक बार बादशाह अकबर को सूझी की वो अपनी रानी के लिए सेब खुद काटेंगे, उन्होने सेब मंगाया चाकू मंगाया।
क्यूंकि उन्हे आदत नहीं थी जब वो सेब काटने लगे उंगली कट गयी खून निकलने लगा।
बादशाह वैसे ही परेशान थे चिल्ला रहे थे।
बिरबल ने कहा शांत हो जाइए महाराज कोई परेशानी की बात नहीं है सब ठीक हो जाएगा, और वैसे भी जिन्दगी मे जो होता है अच्छे के लिए होता है।
बादशाह वैसे ही परेशान थे चिल्ला रहे थे।
बिरबल ने कहा शांत हो जाइए महाराज कोई परेशानी की बात नहीं है सब ठीक हो जाएगा, और वैसे भी जिन्दगी मे जो होता है अच्छे के लिए होता है।
जैसे ही ये लाइन बादशाह ने सुनी उन्होने कहा अजीब मुर्ख इंसान है यहा चोट लग गयी है खून निकल रहा है, तुम्हें बिल्कुल आदर करना नहीं आता।
और ये बात सुनने के बाद बादशाह ने बिरबल को काल कोठरी मे डाल देने का आदेश दिया।
बिरबल ने कहा वैसे तो मै आपका बहुत खास आदमी हूँ और आप मुझे काल कोठरी भेज रहे है लेकिन अभी भी मै अपनी बात से हटुँगा नहीं और बोलते रहूँगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
कुछ दिन के बाद बादशाह शिकार के लिए जंगल में गए
और जब जंगल में गये तो ज्यादा सैनिक तो साथ लेके गए नहीं थे, शिकार का पीछा करते करते कब वो भटक गए उन्हे पता ही नहीं चला।
ye story aapki jindagi badal sakti hai
उन्हे कबीले वालों ने पकड़ लिया, उन्होने बताया कि मै बादशाह हूँ, लेकिन कबीले वालों ने एक ना सुनी।
उन्होने कहा अब तो तुम्हारी बलि चढ़ेगी।
ye story aapke jiwan ko badal degi
उन्होने कहा अब तो तुम्हारी बलि चढ़ेगी।
ye story aapke jiwan ko badal degi
बलि चढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली गयी बादशाह को लगा कि अब सब कुछ खत्म हो गया।
तभी कबीले वालों मे से किसी एक की नजर बादशाह की उंगली पर पड़ी जिस पर चोट लगी थी,उन्होने कहा कि इस इंसान की तो पहले से बलि चढ़ी है, ये देखकर के कबीले वालों ने बादशाह को छोर दिया।
वो वापस आने लगे और आते वक़्त उन्हे याद आयी कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
लेकिन फिर बादशाह ने सोचा कि चलो मेरे साथ तो अच्छा हुआ मेरी बलि नहीं चढ़ी लेकिन बिरबल के साथ क्या अच्छा हुआ उसे तो मैंने काल कोठरी मे डाल दिया है।
लेकिन फिर बादशाह ने सोचा कि चलो मेरे साथ तो अच्छा हुआ मेरी बलि नहीं चढ़ी लेकिन बिरबल के साथ क्या अच्छा हुआ उसे तो मैंने काल कोठरी मे डाल दिया है।
तुरंत बादशाह महल पहुचे और सीधे बिरबल से मिलने पहुंचे, और अपनी पूरी कहानी सुनायी,
और कहा कि मेरे साथ तो अच्छा हुआ लेकिन तुम्हारे साथ क्या अच्छा हुआ? तुम अभी भी उस बात पर विश्वाश करते हो।
motivate hone ke liye jarur padhe
बिरबल ने कहा महाराज मै बताता हू मै यहा ना होता तो आपके साथ चलता, कबीले वाले आपकी बलि नहीं चढ़ाते क्युकी आपकी उँगली मे चोट लगी थी, तो फिर वो मेरी बलि चढ़ाते, आपने तो मुझे मरने से बचा लिया महाराज इसीलिए जो होता है अच्छे के लिए होता है।
motivate hone ke liye jarur padhe
बिरबल ने कहा महाराज मै बताता हू मै यहा ना होता तो आपके साथ चलता, कबीले वाले आपकी बलि नहीं चढ़ाते क्युकी आपकी उँगली मे चोट लगी थी, तो फिर वो मेरी बलि चढ़ाते, आपने तो मुझे मरने से बचा लिया महाराज इसीलिए जो होता है अच्छे के लिए होता है।
आपकी जिन्दगी मे भी कई परेशानियाँ होंगी, जिससे आप गुजर रहे होंगे।
लेकिन याद रखिए जिन्दगी मे जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसीलिए हमेशा उम्मीद रखिए और अपने लक्ष्य को मत भूलिए।
isse acchi acchi stories ke liye hamaari website samajik.in per visit kare.
aur story kaisi lagi hamein comment karke btaaye aur share kare.
dhnayawaad.