Motivational stories in Hindi for success – कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Motivational stories in hindi  for success

motivational stories in hindi for success – कोशिश करने वालों की जब दुनिया ये कहती है कि हार मान लो,
तब आशा धीरे से कान मे केहती है
एक बार फिर प्रयास करो।

  • यदि आप ये सोचते है कि आपसे कुछ नहीं होने वाला या फिर उस काम के लिए आप समर्थ नहीं है तो आज की motivational stories in hindi for success  कहानी आपके लिए ही है।

शीर्षक:कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

scarlet-honeyeater-bird-red-feathers-8841012

बहुत समय पहले की बात है एक बहुत घना जंगल हुआ करता था।


ग्रीष्म ऋतु का मौसम था, गर्मी के वजह से जंगल में भीषण आग लग गई सभी जानवर देख कर डर रहे थे कि अब क्या  होगा।

थोड़ी देर मे जंगल मे भगदड़ मच गयी,सभी जानवर इधर से उधर भाग रहे थे।

पूरा जानवर अपनी अपनी जान बचाने में लगा हुआ था। सभी जंगल छोर कर भाग रहे थे।


आप क्यूँ सफल नहीं हो पाते। 

इसी जंगल में एक नन्हीं चिड़िया रहा करती थी,उसने देखा कि सभी लोग भयभीत हैं सब डरे हुए हैं मुझे इनकी मदद करनी चाहिए,इस चिड़िया का विश्वास अटल था।

यही सोच कर वह जल्दी से पास के नदी में गई और चोंच में पानी भरकर लाई और आग पर डालने लगी,वह बार-बार नदी जाती और चोंच मे पानी भरकर बार-बार आग पर डालती।

इसे पढ़ना ना भूले। 

सभी जानवर यह देखकर उस चिड़िया पर हँसने लगे उन्हे लगा कि यह चिड़िया को अपनी जान की भी फिकर नहीं है, यह झूठ मूठ का प्रयास कर रही है क्युकी इससे आग बुझने नहीं वाली।

पास से ही एक उल्लू गुजर रहा था उसने चिड़िया की इस हरकत को देखा और मन ही मन यह सोचने लगा कि यह चिड़िया कितनी मूर्ख है इतनी भीषण आग को यह चोंच मे पानी भरकर इसे कैसे बुझा सकती है यही सोचकर यह उल्लू चिड़िया के पास गया और बोला कि ए मूर्ख इस तरह से आग नहीं बुझायी जा सकती।

भगवान पर भरोसा रखने वाले इसे जरूर पढ़े। 

चिड़िया ने उस उल्लू की तरफ देखा और बहुत विनम्रता से कहा कि मुझे पता है कि मेरे प्रयास से कुछ नहीं होगा लेकिन मुझे अपनी तरफ से अपना पूरा शत प्रतिशत देना है आग कितनी भी भयंकर हो लेकिन मैं अपने प्रयास को नहीं छोर सकती उल्लू यह सुनकर बहुत प्रभावित हुआ।

और फिर सभी जानवर मिलकर इस आग को बुझाने मे मदद करने लगे और अंततः आग पर उन सब ने मिलकर काबू पा लिया।



इस motivational stories in hindi for success से सीख-

  • दोस्तों यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होता है जब कोई परेशानी आती है तो लोग घबराकर हार मान लेता है लेकिन हमें बिना डरे प्रयास करते रहना चाहिए यही इस कहानी की शिक्षा है। 
  • भले ही हमे अपनी मंजिल मिले या ना मिले लेकिन इस डर से कि हम असफल हो जाएंगे, इस वजह से कभी प्रयास नहीं छोरना चाहिए।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना न अखरता है,आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। 

दोस्तों यदि यह Motivational stories in hindi for success आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताए और इस कहानी को शेयर करे।


राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

1 thought on “Motivational stories in Hindi for success – कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5