Life changing stories in Hindi – पीछे जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।

Moral stories in hindi for 

success-पीछे जाने के सारे रास्ते

बंद हो चुके हैं  


आप जिन्दगी मे खुश है मुस्कुरा रहे है लेकिन पीछे पीछे परेशान भी है 

आइए आज इस जीवन के परेशानी को दूर करते है।एक छोटी सी कहानी आपको बताता  हूँ

honor-guard-15s-guard-russian-73869-4028963

शीर्षक :पीछे जाने के सारे रास्ते बंद हो 

चुके हैं।  

एक बार एक देश पर दूसरे देश ने आक्रमण कर दिया उस देश के योधा के पास ज्यादा समय नहीं था,ज्यादा सैनिक नहीं थे,ज्यादा हथियार नहीं थे।

सेनापति ने अपने सेना को बुलाया और बोला कि युद्ध मे जाने का समय आ गया है लेकिन हम बहुत कम संख्या मे है हमसे दस गुना ज्यादा सेना दस गुना ज्यादा हथियार सामने वाले देश के पास हैं।
 
dusro ko judge karna band kare

इस योधा ने सोचा विचार बनाया
सारे सैनिको को सारे हथियार को जहाज मे भरा और और समुद्री रास्ते से उस जगह पर पहुच गया जहां पर युद्ध होना था
boat-speeding-tactical-military-training-4492960


जब सारे सैनिक सारे हथियार सब कुछ उस जहाज से उतार लिया गया तब इस योधा ने अपने सैनिकों से कहा इस जहाज को आग लगा दो

सैनिको को कुछ समझ नहीं आया कि ये क्या कह रहा है पर उसके कहने के वजह से जहाज को आग लगा दिया गया।

ये सब होने के बाद योधा ने फिर से अपने सैनिकों को बुलाया और उन्हे कहा कि अब आप देख रहे है कि पीछे जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके है।


haar gaye to kya hoga  

अब हमारे पास बस एक ही रास्ता है युद्ध मे लड़ने का और विजय प्राप्त करने का पीछे जाने के सारे रास्ते जला दिए गए है। अब एक ही रास्ता है।


उसके बाद युद्ध हुआ और क्युकी सैनिकों के पास बस एक ही रास्ता था जी भर के लड़े, पूरी ताकत से लड़े। और अपने से दस गुना ज्यादा ताकतवर देश को हरा दिया।

war-desert-guns-gunshow-163489-7804486




निष्कर्ष: 

ये छोटी सी कहानी हमे जीवन मे बताती है कि पीछे जाने के सारे रास्ते जला दिए गए, एक ही ऑप्शन बाकी है वो है जीत।


  • जब आप ये निर्णय कर लेंगे कि आपको ये करना है चाहे वो पर्सनल जीवन से जुड़ी हो या प्रोफ़ेशनल जीवन की वो बात हो आप वो कर दिखाएंगे।। दुनिया मे कुछ भी असंभव नहीं है जरुरत है तो बस उसे करने की।

यह life changing stories in hindi आपको कैसी लगी हमें बताए और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 


राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment