एचसीएल क्या है? | एचसीएल का पूरा नाम क्या है?

आज के समय में हमारे देश में काम करने वाली कंपनियां तो बहुत अधिक हैं, लेकिन बहुत सारी ऐसी छोटी- बड़ी कंपनियां है, जो मुख्य रूप से Information Technology की Field में कार्य करती है। जो आज के समय मे बहुत अधिक ऊंचाई तक पहुंच चुकी है। इसी तरह एक HCL कंपनी है, जो Information Technology के Field में कार्य करती है। जो बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी बन चुकी है।

इसलिए इस कंपनी की कमाई भी प्रत्येक वर्ष बहुत अधिक होती है। और साथ ही इस कंपनी में काम का करने वाले वर्कर्स को भी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है। बहुत से इसे लोग है जिन्होंने सिर्फ HCL कंपनी का नाम सुना है वह इससे बारे में अधिक नही जाते हैं। अगर आपको भी एचसीएल कंपनी के विषय में जानकारी नहीं है और आप एचसीएल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यहाँ पर आपके साथ HCL Full Form in Hindi , What is HCL in हिंदी की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

एचसीएल (HCL) का क्या है ? | What is HCL in Hindi

what-is-hcl-in-hindi-6148034

एचसीएल एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्श कंपनी में से एक है, इस कंपनी को भारत में मूल आईटी स्टार्ट-अप के रूप में साल 1976 में स्थापित किया गया था। यह 1978 में इस कंपनी ने 8-बिट माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित कंप्यूटर के साथ-साथ कई आविष्कार किये। इसलिए इससे आधुनिक कंप्यूटिंग का प्रमुख माना जाता है।

आज यह एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो कि उद्यमों को डिजिटल युग के लिए अपने व्यवसायों को फिर से जोड़ने में मदद प्रदान करती है। HCL के प्रौद्योगिकी उत्पादों, सेवाओं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पिछले चार दशकों में तैयार कर रही है।

HCL कंपनी अपनी सर्विसेज में IT Consulting, Enterprise Transformation, Remote Infrastructure Management, Engineering And R&D और Business Process Outsourcing (BPO) जैसी सेवाएँ प्रदान करती है और इसके साथ ही में यह DRYiCE, Cybersecurity and Digital & Analytics जैसे सुविधाएँ भी प्रदान करती है।

HCL full form in English

HCL (Hindustan Computers Limited)

 HCL full form in Hindi

एचसीएल (हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड)

HCL का प्रसार कहाँ-कहाँ है?

HCL कंपनी R&D, इनोवेशन लैब और डिलीवरी सेंटर और दुनिया भर के विश्वव्यापी नेटवर्क के साथ 44,000 देशों में काम करने वाले 137,000+ पेशेवरों में से एक है। इसमे ग्लोबल फॉर्च्यून के 500 और 650 के 250 शामिल भी हो चुके हैं।

इस कंपनी की सबसे ज्यादा ब्रांच भारत में है। भारत में इसकी 500 से अधिक शाखाओं है भारत में इस कंपनी का Headqarter Noida, Uttar Pradesh में स्थित है। और इसके अलावा इसमे 4 देशों में कार्यरत 140 राष्ट्रीयताओं के 131000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। यदि बात करे इसकी वार्षिक राजस्व उत्पन्न तो यह 8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है।

HCL की सेवाएं कौन सी है?

यह कंपनी वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, जिसमें प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और प्रतिभा प्रबंधन समाधान शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें तीन कंपनियां और शामिल है जैसे कि-

HCL Infosystems Ltd

यह भी एक प्रतिष्ठित डिस्ट्रीब्यूशन, Information Technology solustion और सर्विसेज कंपनी है। जो सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के द्वारा उद्यमों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त करने और बनाए रखने और उससे सफल बनाने के लिए कार्य करती रहती है।

साथ ही यह कंपनी आईटी और सिस्टम के एकीकरण सेवाओं के लिए प्रौद्योगिकी, लचीलापन और उपभोक्ता उत्पादों का मूल्य वर्धित जानकारी भी उपलब्ध कराती है।

HCL Technology

HCL टेक्नोलॉजीज एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो संगठनों को इस डिजिटल युग में अपने व्यवसाय को तैयार करने में मदद करती है और चार दशकों के नवाचार के आधार पर इसके टेक्नोलॉजी के उत्पादों और सेवाओं के लिए कार्य करती है।

HCL Healthcare

HCL हेल्थकेयर HCL कंपनी की एक डिलीवरी शाखा  है जो मुख्य रूप से मल्टी-स्पेशियलिटी क्लीनिक का एक नेटवर्क है, जो कॉर्पोरेट स्वास्थ्य के केंद्र से जुड़ी रहती है। इसमें प्रिवेंटिव हेल्थ सॉल्यूशंस, मैनेज्ड केयर प्लान्स, डेंटिस्ट्री सॉल्यूशंस और वेलनेस एंड वेलबिंग प्रोग्राम आदि शामिल हैं, जिसमें पुरानी और तीव्र बीमारियों की देखभाल और उपचार की जाती है।

HCL Related FAQ in Hindi

HCl क्या है?

यह एक Multinational IT Service Company है।

HCl की शुरुआत कब हुई?

भारत में HCL की शुरुआत 1976 में की गई थी।

HCL का Headqarter भारत मे कहा स्थिति है?

भारत में HCL का Headqarter Noida, Uttar Pradesh में स्थित है

HCL वर्ष में कितना उत्पादन करती है?

8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर

निष्कर्ष

इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि HCL सबसे बड़ी है जो Information Technology के Field में कार्य करती है। इसमें लाखो लोग काम करते हैं हमारे भारत देश में भी इसकी 500 से अधिक शाखाएं है।

यह कंपनी प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और प्रतिभा प्रबंधन समाधान के लिए काम करती है। इसके अलावा इससे आधुनिक कंप्यूटिंग का प्रमुख माना जाता है। इस डिजिटल युग के लिए अपने व्यवसायों को फिर से जोड़ने में HCL लोगो की मदद करती है।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment