(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) हेल्थ आईडी कार्ड | Digital Health ID Card Online Apply

Digital Health ID Card Online Apply :- भारत सरकार पिछले कुछ वर्षों देश में स्वस्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत से प्रयासों को कर रही है। जिसके लिये कुछ समय पहले आयुष्मान कार्ड को लांच किया था, जिसका उपयोग करके गरीब परिवार के लोग पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे और अब भारत स्वस्थ्य व्यस्थाओं को ओर भी बेहतर बनाने के लिए नेशनल हेल्थ डिजिटल मिशन के अंतर्गत हेल्थ आईडी कार्ड को लांच करने का प्रस्ताव रखा है।

जिसके अंतर्गत नागरिकों 14 अंको का एक यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें आपकी हेल्थ संबंधित सामान्य हिस्ट्री उपलब्ध होगी। जो इन्फॉर्मेशन डॉक्टरों के लिए आपको बेहतर मेडिसिन देने में सहायक होगी और आप जल्द स्वस्थ्य हो सकेंगे। इसलिए अगर आप भारत के नागरिक है तो Health Id Card को जरूर बनवाने लें। जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना। होगा औऱ आप चाहे तो इसे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वतः घर बैठे – बैठे भी बनवा सकते है।

जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गई। इसलिए लेख में आखिर तक हमारे साथ बने रहें। हम उम्मीद करते है कि ये लेख हेल्थ आईडी कार्ड से सम्बंधित बेहतर जानकारी के लिए सहायक होगा। तो चलिये शुरू करते है-

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? | What is a Digital Health ID Card?

Digital Health ID Card

हेल्थ आईडी कार्ड नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लांच किया गया है एक डिजिटल कार्ड है। जिसे भारत का कोई भी नागरिक स्वतः ही ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे – बैठे बनवा सकता है। इस कार्ड को बनवाते समय आपको 14 अंको का एक यूनिक डिजिट नंबर मिलेगा। जिसका डिजिटल कार्ड के लिए एक विशेष महत्व होगा।

इस यूनिक डिजिट नंबर का उपयोग करके आपकी हेल्थ सम्बंधित हिस्ट्री की जांच की जा सकेगी। जिससे डॉक्टर्स को आपका इलाज करने करने में काफी मदद मिलेगी और आपको भी सभी जांचों की रिपोर्ट्स को भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखने की आवश्यकता नहीं होगी। तो आइये Digital Health ID Card In Hindi के बारे में विस्तार से जानते है।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड संबधित महत्वपूर्ण बिंन्दू

अगर आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत हेल्थ आईडी कार्ड को बनवाना चाहते है तो आपको इससे संबंधित महत्वपूर्ण बिंन्दुओं के बारे में भी आपको जानकारी का होना आवश्यक है, जो कि निम्न है –

  • इस कार्ड के माध्यम से हेल्थ रिलेटेड डोकोमेंट्स को ऑनलाइल मेंटेन किया जा सकेगा।
  • हेल्थ कार्ड को हर व्यक्ति को अलग – अलग बनवाना होगा। जिस पर आपकी हेल्थ संबधित डेटा, जैसे – आप कौन सा टिटमेंट ले रहे है, हेल्थ रिलेटेड रिपोर्ट्स आदि उपलब्ध होंगी।
  • हेल्थ कार्ड के लॉन्च होने से डॉक्टर्स को मरीज को बेहतर उपचार देने में सहायता मिलेगी और वे पेशेंट जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सकेंगे।
  • किसी भी हॉस्पिटल में हेल्थ आईडी कार्ड की मदद से Voluntary Opt In औऱ Voluntary Opt Out कर सकते है।आपको किसी हेल्थ संबंधित रिपोर्ट्स को शेयर करने की आवश्यकता नहीं होगी और आप टेलीफोन सजेशन से भी अपने टिटमेंट को आसानी से चला सकेंगे।

डिजिटल हेल्थ आईडी हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Digital Health ID

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

हेल्थ आईडी कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply online for making Health ID card?

यदि आप Digital Health I’d Card को बनवाने के लिए इच्छुक है, तो बहुत आसानी से ऑनलाइन माध्यम से इसे बनवा सकते है। जिसके लिए आप नीचे आर्टिकल में दी गयी स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है। जो कि निम्न प्रकार है –

  • हेल्थ आईडी कार्ड को बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो इस https://abdm.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी हेल्थ मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा।
  • जहां आपको Create Your Health Id का ऑप्शन दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) हेल्थ आईडी कार्ड | Digital Health ID Card Online Apply
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको Generate Via Aadhar के लिंक पर क्लिक करना है और अगर अगर आधार नहीं है, तो Don’t Have Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर Generate Via Mobile पर क्लिक करना है।
(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) हेल्थ आईडी कार्ड | Digital Health ID Card Online Apply
  • इसमें आपको अपना Mobile Number दर्ज करना है और Terms को Accept करेंगे और दिए गए Capture को भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) हेल्थ आईडी कार्ड | Digital Health ID Card Online Apply
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा। जिसे आपको भरकर Submit कर देना है।
(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) हेल्थ आईडी कार्ड | Digital Health ID Card Online Apply
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें आपको पूछी डिटेल्स जैसे – नाम, पता, हेल्थ आईडी, पासवर्ड आदि को भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
Digital-Health-ID-Card-Online-Apply
  • इस प्रकार आपका Health Id Card बनकर तैयार हो जायेगा औऱ आप Download Health Id Card पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

Health Id में Health Records को कैसे Save करें?

हेल्थ रिकार्ड्स को सेव करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से NDHM Health Records एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और फिर नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो कर लेना है।

  • App को डाउनलोड करके Open करना है और आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।
  • जहां आपको PHR Address डालकर Login कर लेना है।अब आप Profile के बटन पर क्लिक करके अपनी Details देख सकते है। जहां आपको QR Code, PHR Address आ जायेगा। आप चाहे तो यहां से अपने Password को भी चेंज कर सकते है।
  • हेल्थ रिकार्ड्स को जोड़ने के लिए आपको Link Health Records के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप हेल्थ रिलेटेड इंफोर्मेशन्स को यहां भर सकेंगे।

Health Id Card Related FAQ

हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?

हेल्थ आईडी एक डिजिटल कार्ड है, जिस पर ऑनलाइन अपनी हेल्थ रिलेटेड इनफार्मेशन सेव कर सकते है।

हेल्थ कार्ड का कोई भी नागिरक बनवा सकता है?

जी हां! हेल्थ आईडी कार्ड को कोई भी नागरिक बनवा सकता है।

इस कार्ड को बनवाने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं!, Digital Health id Card को बनवाने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

हेल्थ आईडी कार्ड यूनिक डिजिट नंबर कितने अंको का होगा?

हेल्थ आईडी कार्ड यूनिक डिजिट नंबर 14 अंकों का होगा।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनाएं?

आप डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड को बहुत आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बना सकते है और इसके लिए ऊपर बतायी गयी स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Digital Health I’d Card In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Comment (1)

Leave a Comment