ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

आज लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है वह अपने फोन में मोबाइल में ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम खेलना काफी पसंद करते हैं। आज हम एक ऐसे समय में है गेम की दीवानगी लोगों के सर पर चढ़कर बोलती है। जिन लोगों को गेम खेलना पसंद है पर अक्सर Internet पर नए नए online Game खोजते रहते हैं। लेकिन जिन लोगो के लिए Offline game खेलना पसंद है उन लोगो को अक्सर किसी अच्छे Game की तलाश रहती है। जो उन्हें एक बेहतरीन Gamming Experience दे। जिन्हें वह खेलकर बोर न हो इसलिए आज हम आपके लिए ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम डाउनलोड करें. के बारे में जानकारी देंगे जो आपको एक 100% फ्री में मिल जायेंगे।

जिन्हें आप एक बार डाउनलोड करके अपने Android डिवाइस में खेल सकते हैं। अगर आप भी उन कमाल के Top free Offline Android game के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको Top 5 Free Offline Android Game के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं-

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game Download

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें.

अगर आपको भी Game खेलने का शौक है और आप किसी अच्छे offline Game को search कर रहे हैं तो आपको आज हम यहाँ कुछ ऐसे Offilne Game के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी Famous और Popular है। जिन्हें आप आसानी से फ्री में प्लेस्टोर से Download कर सकते हैं। यदि आप Top Offline Android Game के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

New Sniper Battle FPS

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

यदि आपको शूटिंग गेम खेलना बहुत पसंद है आप शूटिंग गेम खेलने के शौकीन है तो आपको अपने android mobile में एक बार इस गेम को जरूर खेलना चाहिए। इस गेम में को India में बनाया गया है। इस एक बहुत ही Amazing FPS Shooting Game है। अगर आप Free है तो आप इस Game को अपने खाली समय मे खेल सकते हैं।

इसमे आपको बहुत ही कमाल की Graphics देखने को मिलेंगे। इससे अभी तक 100 million से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं। इससे आप समझ ही गए होने की यह कितना Famous Offline Game है। यदि आपको इस Shooting Game को Download करना है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं और एक बेहतर Gamming Experience का मजा उठा सकते हैं।

Subway Surfers

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

यह भी एक Android Offline Game है जिसे आप free में डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इसमें आपको कई Player मिलेंगे इनके साथ आप कई मीलों का सफर तय कर सकते हैं। इस गेम में काफी High Garafic दी गई है इसके बावजूद इसे आप किसी भी लो से लेकर हाई क्वालिटी के डिवाइस में play कर सकते हैं।

अगर बात करें इसकी popularity की तो अभी तक इस गेम को 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है इससे आप समझ ही गए होंगे कि यह Android Game कितना बेहतरीन है अगर आप इस एंड्राइड गेम को खेलने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Agent Action Spy Shooter

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

इस गेम प्ले स्टोर पर 22 मई 2021 को लांच किया गया था। जो एक Spy Adventure Shooting Game है । यदि आप Shooting Game खेलना पसंद करते हैं या फिर आपको Action Game खेलना पसंद है तो आपके लिए यह ऑफलाइन की सबसे बेहतरीन गेम है। जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं। इसमें आपको कई फीचर्स के साथ-साथ Amazing Gamming Graphics भी देखने को मिलेगी जो आपको काफी पसंद आएगी।

इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से कम से कम 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है और इसके कमाल के गेम प्ले के कारण इसे 4.44 की रेटिंग भी की है जो काफी अच्छी रेटिंग है। यदि आप इस Adventure और Action गेम को खेलना चाहते हैं तो आप इसे नीचे दिए गए link पर क्लिक करके अभी अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें।

Hunter Assassin

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

यदि आपको Hunting Game खेलना पसंद है या आप तो Action Game खेलना पसंद है तो आपने गेम बनाने वाली कंपनी Ruby Game Studio का नाम जरूर सुना होगा जय कंपनी आए दिन नए नए गेम लॉन्च करती रहती है। जिनमें से एक गेम Hunter Assassin है यह एक तरह का Hunting गेम है जो आप फ्री में Download कर सकते हैं।

इस गेम को 9 अक्टूबर 2019 को लांच किया गया था और अभी तक इसे कम से कम 100 मिलियन से भी ज्यादा अधिक लोग Download करके खेल रहे हैं और इसकी बेहतरीन पीछे के कारण इसे 4.2 स्टार की Rating भी मिली हुई है। यदि आप इस गेम को खेलेंगे तो मेरा मानना है कि आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे और आपको इसे खेलने में काफी मजा आएगा तो इस Game को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए अभी नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

Playback 2 The Battle Sandbox

ऑफलाइन चलने वाले 5 गेम एप डाउनलोड करें. Top 5 free Offline Android game App

यदि आपको गेम खेलना बहुत पसंद है तो आपने GTA गेम का तो नाम जरूर ही सुना होगा। अगर आपको GTA की तरह एक्शन और एडवेंचर वाले गेम खेलना बहुत पसंद है तो आपको एक बार Playback 2 The Battle Sandbox गेम को जरूर खेलना चाहिए। यह  जीटीए की तरह सबसे फेमस ऑफलाइन  गेम है  इस Game जितना Amazing है उतनी ही शानदार इस गेम के Features or Graphics है।

अगर बात करें इसकी popularity की तो गूगल प्ले स्टोर से अभी तक इस एप्लीकेशन को लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा Download करके खेला जा चुका है और आज भी कई लोग इसे खेल रहे हैं इसके Amazing Grafic वाले game को Playtore पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। अगर आपको भी इस गेम को खेलना है तो आप इसे Playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर चाहे तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए link पर क्लिक करके भी इसे अपने Android phone में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको आज के हमारे इस आर्टिकल में बताए गए टॉप ऑफलाइन चलने वाले गेम की जानकारी काफी पसंद आई होगी। हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी गेमों को आप एकदम फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बिना इंटरनेट कनेक्शन के खेल सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment