Moral stories in Hindi – सीरत खूबसूरत होनी चाहिए।

Moral Stories in hindi – सीरत खूबसूरत होनी चाहिए।

जमाने को मत बदलो बदलना है तो खुद को बदलोजमाना खुद ब खुद बदल जाएगा।

शीर्षक :एक खूबसूरत महिला की सोच। 


एक बार की बात है बहुत ही खूबसूरत औरत अपने फ्लाइट के लिए लेट हो रही थी वह जल्दी जल्दी में दौड़कर अपनी फ्लाइट तक पहुंचती है।

इसे जरूर पढ़े।

अंदर जब जाती हैं और अपनी सीट पर पहुंचती है तो वह उदास हो जाती है क्योंकि उनकी सीट के पास वाली सीट पर एक दिव्यांग व्यक्ति बैठे होते हैं, जिनके दोनों हाथ नहीं थे।

वह तुरंत एयर होस्टेस को आवाज देती हैं और बोलती हैं कि यह क्या है मैं ऐसे पैसेंजर के साथ यात्रा नहीं कर सकती। 

एयर होस्टेस को समझ नहीं आता कि यह क्या कह रही हैं। 

एयर होस्टेस कहती हैं कि आप धैर्य रखें मैम बैठ जाइए।

भगवान पर भरोसा रखो।

यह जो खूबसूरत महिला थी वह कहती हैं कि नहीं मैं इनके साथ नहीं बैठ सकती हूं।

एयर होस्टेस को समझ नहीं आता कि इतनी खूबसूरत महिला की सोच इतनी छोटी कैसे हो सकती है।

एयर होस्टेस ने फिर भी कहा कि ठीक है मैम हमारे लिए तो सभी यात्री बहुत महत्वपूर्ण है मैं आपकी बारे मे अपने
कैप्टन से बात करती हूं वही इसका कुछ उपाय निकालेंगेे। 

वह अंदर जाती हैं और कैप्टन से बात करती है और फिर बाहर आती हैं।

बाहर आके कहती हैं कि हमारे कैप्टन ने एक असाधारण फैसला लिया है,हम आज पहली बार अपने प्लेन में एक ऐसा यात्री जो इकोनामी क्लास में बैठा है उसे बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर रहे हैं।

यह सुनने के बाद जो खूबसूरत सी महिला जो हैं वह बहुत खुश हो जाती है, उसने सोचा कि चलो अंततः कैप्टन ने मेरी बात मानी।
लेकिन जो एयर होस्टेस थी वहां रुकती नहीं आगे बढ़ जाती है और उस दिव्यांग व्यक्ति के पास पहुंचती है और उनसे कहती हैं कि सर आप मेरे साथ आइए हम आपको बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर रहे है। 

क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक ऐसे व्यक्ति के साथ यात्रा करें जिन्हें इंसानियत की परवाह नहीं है जिन्हें इंसानों की परवाह नहीं है।

यह सुनने के बाद फ्लाइट मे जीतने भी लोग थे  ताली बजाने लगते हैं।

मुसीबतो का डट कर मुकाबला किजिये।

वह व्यक्ति खड़े होते हैं और कहते हैं यह दोनों हाथ मैंने कारगिल के युद्ध में खोए हैं और जब मैं इन मैडम की बातें सुन रहा था कि मुझे लगा कि हम किन लोगों के लिए अपनी जान तक गवाने को तैयार हैं।

लेकिन जब मैंने कैप्टन का फैसला सुना और आप लोगों की तालियां सुनी तो मुझे लगा कि हम देशवासियों के लिए अपनी जान देने को तैयार है।

सीख :-

यह छोटी सी कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है पहली बात ये कि जिन्दगी मे सीरत खूबसूरत होनी चाहिए। 

दूसरी बात यह कि

जो लोग सूरत को खूबसूरत समझते है, आपकी पर्सनैलिटी को जज करते हैं,आपको जज करते हैं वो सफल तो हो जाते हैं लेकिन एक इंसान कभी नहीं बन पाते।

यदि आपकी सीरत अच्छी होगी तो आप कुछ भी कर सकते है।

ये moral stories in hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताए और इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
धन्यवाद।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment