राशन कार्ड जम्मू | राशन कार्ड की पूरी लिस्ट | राशन कार्ड खोजें up | ration card details by name wise | search ration card details by name | ration card download | राशन कार्ड ऑनलाइन |
जम्मू एंड कश्मीर राज्य पर देश के अन्य राज्यों की तरह केंद्र की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना राशन कार्ड योजना का संचालन करती है | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की गरीब और असहाय नागरिकों को बाजार मूल्य दर पर प्रदान किया जाता है | और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए सस्ते दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है | जिसके अंतर्गत कोई भी पात्र नागरिक सरकार द्वारा निर्धारित दुकान से खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है | सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करके गरीब नागरिक परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सकते हैं | और प्रदेश और देश के विकास में भागीदारी बन सकते हैं |
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट 2024 –
पूरे प्रदेश में जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड योजना सही ढंग से लागू करने और पात्र नागरिकों को ही इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर पात्र नागरिकों की जांच की जाती रहती है | जिसके परिणाम स्वरुप राशन कार्ड लिस्ट से अपात्र नागरिकों को बाहर कर दिया जाता है | और नए पत्र नागरिकों को शामिल किया जाता है | और उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है |
राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर ही आपको सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले सस्ते दर पर राशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजना का लाभ भी राशन कार्ड द्वारा प्राप्त किया जा सकता है | इसलिए यदि आप भी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते हैं | और पता करना चाहते हैं | कि आपका तो आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है | अथवा नहीं तो यहां पर बताए जा रहे हैं | आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने क्षेत्र के राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते हैं | और उसमें अपना नाम देख सकते हैं |
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें –
यदि आप जम्मू एंड कश्मीर सरकार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं | तो आपके यहां नीचे होता जा रहे हैं | आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं |
- जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने एक पेज ओपन होगा | जहां पर आपको सभी डिस्ट्रिक्ट के नाम दिखाई देंगे जिनमें से आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा |
- जैसे आप अपने डिस्ट्रिक्ट के नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने आकर डिस्ट्रिक्ट में पडने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देंगे | जिनमें से आपको अपने तहसील के नाम पर क्लिक करना होगा |
- तहसील के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने संबंधित तहसील में पड़ने वाले सभी गांव के नाम दिखाई देंगे | यहां पर आपको अपने गांव का नाम ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप अपने गांव के नाम पर क्लिक करेंगे | आपके सामने Fps Name लिस्ट ओपन होकर आएगी | यहां पर आपको अपने Fps Name पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप अपने Fps Name नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने राशनकार्ड की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी | आप चाहें तो इसे प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं | और भविष्य में काम आने पर उसका उपयोग कर सकते हैं |
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्नोत्तर
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट से जुड़े ऐसे बहुत सरे प्रश्न है जो हमेशा आवेदक के मन में आते है और वः उनका जबाब प्राप्त करना छाते है इसलिए हमने आपके लिए कुछ महत्त्व पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर की जानकारी निचे बता रहे है-
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस लिंकक पर क्लिक करे अथवा ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से है?
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आदि
जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड का लाभ कोन ले सकता है?
जम्मू कश्मीर राशन कार्ड का लाभ मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को दिया जायेगा।
राशनकार्ड कितने प्रकार के होते है?
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है जैसे-APL , BPL और अंत्योदय
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट 2024 यदि आप jammu kashmir Ration Card in Hindi से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है। आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं।
Sudhir dogra r. O. Mahanpur Basohli B. P. L. ration card no. 301 is left out from list 2022.please give me my right
Ration card detail by name
Fayaz ahmad dar
S/o ab rahman dar
Find me where I am
Roshan aba pinjoora
Roshanabad pinjoora
B p l ration card list
1 mohd azhar ahangar
2 Rabia (wife)
3 shenum(Doughter)
4 Hamid(Sun)
mara rashan card nahie ha plz ma 4 member par mustamil ha
Mera ration card nahi hi poor family plz four family members ration si meh room hi
Ration card on my name
Mkhtar
Ration card
Mera ration ni bana ha ma ksa banu
Shakeel Ahmed