आज के समय में बहुत से युवा ऐसे हैं, जो अपने देश की सेवा करना चाहते हैं साथ ही साथ वर्दी को बहुत पसंद करते हैं। इसलिए वह पुलिस विभाग के अंतर्गत अपना भविष्य बनाने के बारे में सोचते हैं। इसी के अंतर्गत आई जी ऑफिसर का पद होता है। जो बहुत ही सम्मानित पद है, इस पद को प्राप्त करने के लिए बहुत से उम्मीदवार दिन रात मेहनत करते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत IG officer kon hota hai? IG officer kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।
जो उम्मीदवार आईजी ऑफिसर के पद पर अपना भविष्य बनाना चाहता है। उसे सर्वप्रथम आईजी ऑफिसर से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। यदि आप लोग इस पद से संबंधित जानकारी ही नहीं रखेंगे। तो आपको आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Who is IG officer? How to become an IG officer? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
आईजी ऑफिसर क्या है? (What is an IG officer?)
जो उम्मीदवार आईजी ऑफिसर के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते हैं। उन्हें हमारे द्वारा सर्वप्रथम आईजी ऑफिसर के बारे में जानकारी दी जा रही है। दोस्तों, पुलिस विभाग के अंतर्गत आईजी ऑफिसर एसपी से बड़ा पद होता है। किसी भी राज्य के पुलिस विभाग के अंतर्गत आईजी ऑफिसर तीसरा सबसे बड़ा पद है। आईजी ऑफिसर का चयन भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस की परीक्षा के द्वारा किया जाता है। हर राज्य में मंडल स्तर पर आईजी ऑफिसर का पद होता है। इसके साथ-साथ मंडल स्तर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आईजी ऑफिसर की भी होती है।

यदि आप आईजी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईपीएस ऑफिसर बनना होता है। यदि कोई उम्मीदवार इस पद पर कार्यरत होना चाहता है, तो उसे पुलिस विभाग के अंतर्गत निरंतर ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करना होगा। इस बात को तो आप जानते हैं कि पुलिस विभाग के अंतर्गत जितना बड़ा पद होता है। जिम्मेदारियां भी उतनी ही बढ़ जाती है। आईजी ऑफिसर के पास पूरे मंडल की जिम्मेदारी होती है।
आईजी की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of IG?)
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आईजी ऑफिसर के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। वह पूरे मंडल की पुलिस व्यवस्था को संभालने का कार्य करता है। आईजी ऑफिसर के बारे में जानने के बाद आपके मन में अवश्य ही यह सवाल आया होगा कि आईजी ऑफिसर की फुल फॉर्म क्या होती है? यदि आप आईजी ऑफिसर की फुल फॉर्म जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपको यहां इसके बारे में बताया जा रहा है। IG ऑफिसर की फुल फॉर्म Inspector General of police होती है, जिसे हिंदी भाषा में “पुलिस महानिरीक्षक” के नाम से जाना जाता है।
आईजी ऑफिसर कैसे बने? (How to become an IG officer?)
यदि कोई उम्मीदवार आई जी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होना चाहता है, तो उसे हम बता दें कि आईजी ऑफिसर के पद पर डायरेक्ट कोई भी भर्ती नहीं होती है। इसका अर्थ यह है कि आप या कोई और उम्मीदवार आईजी ऑफिसर के पद के लिए सीधे आवेदन नहीं कर सकता है। यदि आप आईजी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईपीएस की परीक्षा पास करके आईपीएस ऑफिसर बना होता है। इसके बाद प्रमोशन होने के पश्चात आपको आईजी ऑफिसर का पद मिलता है।
यदि आप आईपीएस बनना चाहते हैं, तो आपको सिविल सर्विस द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के अंतर्गत सम्मिलित होना होगा। इस परीक्षा को आप स्नातक पूरी करने के पश्चात देने में सक्षम हो सकते हैं। यूपीएससी की परीक्षा को काफी कठिन परीक्षा माना जाता है इसलिए उम्मीदवार को इस परीक्षा में पास होने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। जैसे उम्मीदवार आईपीएस ऑफिसर बन जाता है, कुछ समय पश्चात उसके प्रमोशन के बाद उसे आईजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।
आईजी ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं? (Qualifications to become an IG officer?)
आईजी ऑफिसर बनना एक बहुत ही बड़ी बात होती है क्योंकि आईजी ऑफिसर के ऊपर पूरे मंडल की जिम्मेदारी होती है। इस पद पर सीधी तौर पर भर्ती नहीं की जाती है। इसके लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम आईपीएस रैंक का ऑफिसर बनना होता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आईजी ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं कौन-कौन सी है? तो हमारे द्वारा इसकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को 12वीं कक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
- 12वीं कक्षा और स्नातक की डिग्री उम्मीदवार किसी भी विषय में प्राप्त करने हेतु सक्षम हो सकता है।
- आईजी ऑफिसर बनने हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है।
- इसके पश्चात अधिकतम आयु को 30 वर्ष निर्धारित किया गया है।
- परंतु आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
- जो कैंडिडेट ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
- वही जो कैंडिडेट एससी और एसटी वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 5 वर्ष की उम्र सीमा में छुट प्रदान की जाती है।
आईजी ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया? (Selection Process to become IG Officer?)
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आईजी ऑफिसर बनने हेतु उम्मीदवार को को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के अंतर्गत भाग लेना होता है। जिसके तहत उम्मीदवार आईपीएस बैंक का अधिकारी बनता है। आईपीएस की परीक्षा तीन चरणों में पूरी कराई जाती है। इसके बारे में हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार जानकारी दी गई है-
1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
यूपीएससी परीक्षा के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा को आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं साथ यह सभी प्रश्न बहुविक होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार आईजी ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अगले चरण में जाता है।
2. मुख्य परीक्षा (Mains)
इसके बाद जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं। उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु बुलाया जाता है। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार दिन रात मेहनत करते हैं ताकि इस परीक्षा में अच्छे से लिख सकें इस परीक्षा को पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे के चरण में पहुंचता है।
3. साक्षात्कार (Interview)
दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवार की तर्कशक्ति, निर्णय लेने की क्षमता और बिहेवियर की जांच की जाती है। यदि आप बोर्ड के सभी मेंबर को इंटरव्यू से संबंधित सभी जवाबों को कॉन्फिडेंस के साथ देते हैं, तो आप आवश्यक तौर पर इंटरव्यू पास कर लेते हैं। इंटरव्यू पास होने के बाद ही आप आईपीएस के पद पर कार्यरत होते हैं।
आईजी ऑफिसर परीक्षा हेतु सिलेबस? (Syllabus for IG Officer Exam?)
आईजी ऑफिसर बनने हेतु उम्मीदवार को यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा के अंतर्गत सम्मिलित होना होता है। इसीलिए उम्मीदवार को इस परीक्षा को पास करने हेतु यूपीएससी के सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ाई करनी होती है। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विषय आते हैं।
आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होती है और यूपीएससी के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ना होता है ताकि आप यूपीएससी पास करके आईपीएस ऑफिसर बन सके आईपीएस ऑफिसर के पद पर ही जब आपका प्रमोशन किया जाता है, तो आपको आईजी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है।
आईजी ऑफिसर हेतु आवेदन कैसे करें? (How to apply for IG Officer?)
आईजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होने के लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा हेतु आवेदन करना होता है। जिसके लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। जहां पर इस परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होते हैं।
इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को यह फॉर्म सही ढंग से भरना होता है साथ ही साथ अपने दस्तावेजों को भी अपलोड करना होता है और इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आप बहुत ही आसानी से आईजी ऑफिसर हेतु आवेदन करने में सक्षम होते हैं।
आईजी ऑफिसर बनने हेतु तैयारी कैसे करें? (How to prepare for becoming an IG Officer?)
आईजी ऑफिसर बनने हेतु आईपीएस की परीक्षा पास करनी होती है। जिसमें मुख्य तौर पर एक लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा की तैयारी उम्मीदवार को बहुत अच्छे से करनी होती है। तभी वह आगे के चरणों में पहुंचने में सक्षम होता है। हमारे द्वारा आप सभी को आईजी ऑफिसर बनने हेतु तैयारी कैसे करें? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है-
- इस परीक्षा के अंतर्गत करंट अफेयर से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवार को अखबार और टीवी न्यूज़ चैनल की मदद से करंट अफेयर से संबंधित सभी घटनाओं के बारे में पढ़ना चाहिए।
- आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा काफी कठिन होती है, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। इसीलिए आप अपने सभी विक प्वाइंट्स को सुधारने की कोशिश जरूर करें।
- आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा। जिसे नियमित रूप से फॉलो करते हुए आपको अपना सिलेबस कंप्लीट करना होगा।
- इसके साथ ही आपको प्रीवियस ईयर में आए क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करना होगा। ज्यादा नहीं तो आप कम से कम 5 साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर हल करें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपसे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इंटरव्यू के समय पर विभिन्न प्रकार के जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल किए जाते हैं। इसलिए आपको जनरल नॉलेज पर भी मजबूती से पकड़ होनी चाहिए।
- लिखित परीक्षा के अंतर्गत आपको निबंध भी लिखने होते हैं इसलिए आपको निबंध भी अच्छे से लिखने आने चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार सेल्फ स्टडी के माध्यम से इस परीक्षा की तैयारी करता है, तो वह बहुत ही आसानी से कर सकता है।
- परंतु यदि वह कोचिंग सेंटर ज्वाइन करना चाहता है, तो वह ऑनलाइन माध्यम से भी कोर्स खरीदने में सक्षम हो सकता है।
- इसके अलावा इंटरनेट, यूट्यूब आदि के माध्यम से भी आप अपने सिलेबस को खत्म करने में सक्षम हो सकते हैं।
- आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 से 12 घंटे आवश्यक तौर पर पढ़ना होगा।
- इसकी पश्चात यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी तैयारी कहां तक हुई है, तो आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर लगाए।
- इस प्रकार जो व्यक्ति ऊपर दिए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आईजी ऑफिसर की तैयारी करता है। वह आवश्यक तौर पर सफल होता है।
आईजी ऑफिसर के कार्य? (Duties of an IG Officer?)
जब उम्मीदवार आईजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हो जाता है। तब उसे विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां को उठना होता है। वह मुख्य तौर पर मंडल के अंतर्गत कानून व्यवस्था और शांति को बनाए रखने का कार्य करते हैं। यदि आप आईजी ऑफिसर के कार्य से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम निम्न प्रकार के बारे में बता रहे है-
- आईजी ऑफिसर को मंडल की संपूर्ण कार्य व्यवस्था से संबंधित जिम्मेदारी को उठाना पड़ता है।
- राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों को आईजी ऑफिसर के द्वारा अपने अधिकारी के साथ मिलकर प्रोत्साहन दिया जाता है।
- आईजी ऑफिसर अपने अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस विभागों का अच्छे से निरीक्षण करते हैं। जिसके तहत इस बात का पता लगाया जाता है कि किसी भी प्रकार के कानून व्यवस्था में कमी तो नहीं है।
- अपने मंडल के अंतर्गत अपराध की दर को कम करने में आईजी ऑफिसर मुख्य भूमिका निभाते हैं। आईजी ऑफिसर के द्वारा जिले के अपराध की रिपोर्ट ली जाती है साथ ही साथ पुलिस विभागों को भी निर्देश दिए जाते हैं ताकि अपराधों को काम किया जा सकें।
- डीजीपी को प्रत्येक वर्ष आईजी ऑफिसर को मंडल स्थल की कानून व्यवस्था तथा अपराध दर से संबंधित रिपोर्ट देनी होती है।
- इस प्रकार विभिन्न प्रकार के कार्य आईजी ऑफिसर के द्वारा किए जाते हैं।
आईजी ऑफिसर की सैलरी? (IG Officer Salary?)
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि आईजी ऑफिसर पुलिस विभाग का तीसरा सबसे बड़ा पद होता है। यही कारण है कि आईजी ऑफिसर को काफी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है। आईजी ऑफिसर को लगभग प्रत्येक माह ₹80000 से लेकर 110000 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ आईजी ऑफिसर को ग्रेड पे भी प्रदान किया जाता है।
इसके अलावा आईजी ऑफिसर को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं जैसे:- घर, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, इलाज और पेंशन आदि सुविधा भी प्रदान की जाती है। साथ ही साथ जैसे-जैसे आगे अनुभव और पदोन्नति होती जाती है। वैसे-वैसे ही आई जी ऑफिसर की सैलरी बढ़ती जाती है।
आईजी ऑफिसर कौन होता है? कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्नों व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर कौन होता है?
u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर पुलिस विभाग के अंतर्गत एसपी से बड़ा पद होता है, यह किसी भी राज्य के पुलिस विभाग में तीसरा सबसे बड़ा पद है। आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद ही कोई भी उम्मीदवार आईजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होता है। इसके लिए किसी भी प्रकार की सीधी भर्ती नहीं की जाती है।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eआईजी की फुल फॉर्म क्या होती है?
u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eबहुत से उम्मीदवार के मन में आईजी ऑफिसर की फुल फॉर्म के बारे में सवाल उत्पन्न हुए होंगे। इसीलिए हमारे द्वारा आपको यहां इसकी जानकारी दी गई है। IG की फुल फॉर्म Inspector general of police होती है, जिसे हिंदी भाषा में पुलिस महानिरीक्षक के नाम से जाना जाता है।
u003cstrongu003eQ:- 3.u003c/strongu003e आईजी ऑफिसर कैसे बने?
u003cstrongu003eAns:- 3.u003c/strongu003e आईजी ऑफिसर बनने के लिए आप लोगों को किसी भी प्रकार का सीधा आवेदन नहीं करना होता है। इसके लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली आईपीएस परीक्षा को पास करना होता है और आईपीएस रैंक का ऑफिसर बनना होता है। इसके पश्चात प्रमोशन होने के बाद वह आईजी ऑफिसर बनने में सक्षम होता है।
u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
u003cstrongu003eAnd:- 4.u003c/strongu003e जो उम्मीदवार आईजी ऑफिसर की चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें हम बता दे की इस पद पर नियुक्त होने से पहले उम्मीदवार को आईपीएस रैंक का ऑफिसर बनना होता है। उसके लिए उसे यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है। जो तीन चरणों में पूरी होती है प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।
u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर बनने हेतु तैयारी कैसे करें?
u003cstrongu003eAns:- 5. u003c/strongu003eयदि कोई उम्मीदवार आईजी ऑफिसर बनने हेतु अच्छी तैयारी करना चाहता है, तो उसके लिए हमारे द्वारा आप सभी को संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक ऊपर लेख में प्रदान की है। इससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी आप हमारे लेख को पूरा पढ़ने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर के काम क्या होते हैं?
u003cstrongu003eAns:- 6.u003c/strongu003e आईजी ऑफिसर के ऊपर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी होती है। आईजी ऑफिसर का मुख्य कार्य अपने मंडल के अंतर्गत शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है साथ ही साथ अपने राज्य के अंतर्गत अपराध दर को कम करना भी आईजी ऑफिसर की ही जिम्मेदारी होती है।
u003cstrongu003eQ:- 7. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर की सैलरी कितनी है?
u003cstrongu003eAns:- 7. u003c/strongu003eआईजी ऑफिसर की सैलरी प्रत्येक माह लगभग ₹80000 से लेकर 110000 रुपए हो सकती है। इसके अलावा आईजी ऑफिसर को सरकारी सुविधाएं जैसे:- घर, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, पेंशन, इलाज आदि भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही साथ उनकी सैलरी पदोन्नति और अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है।
निष्कर्ष (Conclusion) :- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आईजी ऑफिसर से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जो उम्मीदवार पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्यरत होना चाहता है, उसे हमारे द्वारा दी गई जानकारी IG officer kon hota hai? IG officer kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक दी जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर बताइए साथ ही साथ इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।