EarnKaro app क्या है? EarnKaro app से पैसे कैसे कमाएं?

इंटरनेट के इस दौर में बहुत सारे ऐसे Applications Develop किये जा चुके है जिन्हें स्मार्टफोन में डाउनलोड करके बहुत सारे कर्यो को आसानी से किया जा सकता है। यहाँ तक Smartphone के लिए बहुत सारे ऐसे Apps भी बनाये जा चुके है जिनके इस्तेमाल से आप घर बैठे ऑनलाइन हजारों रुपये Earn कर सकते है।

आज हम आपके लिए ऐसे ही एक बेहतरीन EarnKaro App के बारे में जानकारी साझा करने डाले हैं। वैसे तो यही एक Online shopping platform है लेकिन इसके माध्यम से आप शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका use करना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस Applications के बारे में नहीं जानते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के साथ का EarnKaro App क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करें? आदि के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करने जा रहे हैं इसलिए अगर आप भी EarnKaro Apk का इस्तेमाल करके घर बैठे हर महीने हजारों रुपए की कमाई करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें-

EarnKaro App क्या है? (What is the EarnKaro App?)

EarnKaro App एक बहुत ही शानदार Online Money Making Mobile App है। जिससे आप Free में डाउनलोड करके हर दिन हजारों रुपये कमा सकते है। बर्तमान समय मे EarnKaro App के Co-Founder स्वाति भर्गवा जी हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी E-commerce companies के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। आपको केवल इन प्रोडक्ट का Affiliate Link बनकर उससे Promote करना होगा।

EarnKaro app क्या है? EarnKaro app से पैसे कैसे कमाएं?

जब आप किसी Product के Affiliate Link को तैयार करके उसे प्रमोट करेंगे और कोई व्यक्ति उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको EarnKaro App के द्वारा कुछ Percentage commission प्रदान किया जाता है। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें कमाए हुए पैसों को तुरंत अपने Bank account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Play Store पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं आज के समय में 1 Million से भी अधिक लोग इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर चुके हैं और बड़ी-बड़ी E-commerce companies के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा रहे हैं।

EarnKaro App को कैसे डाउनलोड करें? (How to download the EarnKaro App?)

अगर आप EarnKaro के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको इससे Download करना होगा। अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में बिल्कुल फ्री में Download करना चाहते हैं तो यह प्ले स्टोर पर 100% फ्री में मौजूद है आप Google Play Store पर जाकर इस Application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर घर बैठे हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए Download button पर क्लिक करके डायरेक्ट इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

EarnKaro App में अकाउंट कैसे बनाएं? (How to Create Account in EarnKaro App?)

यदि आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए EarnKaro App में अपना अकाउंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई मुश्किल आ रही है तो नीचे बताए जाने वाले निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Account Create सकते हैं-

  • अगर आपने अभी तक Earnkaro App को डाउनलोड नहीं किया है तो पहले दिए गए Download link पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लीजिए।
  • एप्लीकेशन Download होने के पश्चात आपको इसे Open कर लेना है जिसके बाद आपको एक Video दिखाई जाएगी। इस वीडियो को ध्यान से देखें, जिससे आपको EarnKaro Apk के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • अगर आप वीडियो देखना नहीं चाहते तो नीचे आपको Join free का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपना Name, email ID, Mobile Number, Password तथा Referral Code एंटर करके दिए गए Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप के Get OTP Button पर क्लिक करेंगे, आपके Mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा। जिसे दर्ज करने के बाद आपका ओटीपी वेरीफाई करना है और EarnKaro में आपका अकाउंट सफलता- पूर्वक बन जाएगा।

EarnKaro App से पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money with the EarnKaro App?)

यह एक Online affiliate marketing पर आधारित ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप कई सारी E-commerce companies के प्रोडक्ट को आसानी से खरीद कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस Application को ओपन करना है और फिर किसी भी E-commerce website के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसे खरीद लेना है।

इस प्रकार आप केवल Product खरीद कर हर महीने हजारों रुपए की Earn कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी प्रोडक्ट के Affiliate link को जनरेट करके अगर अपने दोस्तों के साथ यह किसी व्यक्ति को शेयर करते हैं और वह उस Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट को परचेस कर लेता है तो आपको भारी Commission कमाने का मौका मिल सकता है। इस प्रकार आप घर बैठे केवल Product को खरीद कर या उन्हें Promote करके हजारों रुपए कमा सकते है।

EarnKaro App से Affiliate Link कैसे बनाए? (How to Create Affiliate Link with EarnKaro App?)

EarnKaro App के माध्यम से प्रोडक्ट को शेयर करके तभी आप पैसे कमा सकते है जब आप अपना Affiliate लिंक तैयार करेंगे तो ही Product को Promote करके पैसे कमा सकते है। अगर आपको EarnKaro App में Affiliate Link बनना चाहते है तो नीचे इसकी प्रोसिस दी गयी है-

  • सर्वप्रथम आपको EarnKaro App को Open करना होगा और फिर नीचे Make Links पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप जिस Product का लिंक जनरेटर करना चाहते है उसे दिए गए बॉक्स में Past कर दे।
  • प्रोडक्ट का लिंक Past करने के उपरांत आपको Make Profile Link पर Click करना होगा।
  • अब आपको एक नया लिंक प्राप्त होगा जिससे शेयर करने के लिए इससे Copy कर ले।
  • अब आप इस Link को शेयर करके Online Earning कर सकते है।

EarnKaro App को Refer से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money by referring EarnKaro App?)

EarnKaro App में आपको रेफर एंड अर्न का एक शानदार फीचर मिलता है जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन को Prmote कर के भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अपने रेफरल लिंक को अपने Social media जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

जब आप EarnKaro App में मिलने वाले Referral link को कॉपी करके शेयर करेंगे और उस Link पर क्लिक करके कोई व्यक्ति इस Application को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उसके द्वारा Order किए गए प्रोडक्ट का कुछ कमीशन प्राप्त होगा।

EarnKaro App में Bank Account कैसे ऐड करें? (How to Add Bank Account in EarnKaro App?)

आप EarnKaro के माध्यम से कितना पैसा कमाएंगे उसे अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं जिसके लिए पहले आपको अपना Bank Account ओपन करना होगा अगर आपको Bank account add करने की प्रोसेस नहीं पता है तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करे?

  • बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए सबसे पहले तो आपको EarnKaro Apk को ओपन कर लेना है और फिर भी अगर Profile button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी Screen पर बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आपको Account settings पर क्लिक करना है.
  • अकाउंट सेटिंग के Option पर क्लिक करते ही आपको Payment settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का Interface open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी बैंक संबंधित सभी Information दर्ज कर दी होंगी।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद फिर अपना Password एंटर करके Save change के बटन पर क्लिक कर देना है।

EarnKaro App से पैसा कैसे Withdrawal करें? (How to withdraw money from EarnKaro App?)

अर्नकरो के माध्यम से ऑनलाइन Money Earn करने के बाद अगर आप अपनी कमाई को अपने Bank account में निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताइए Process का पालन कर सकते हैं-

  • EarnKaro App के अंतर्गत कमाए गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको App को ओपन करना है आप Profile पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको My Earnings का Option मिलेगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • आप अंत मे आपको Request Profit payment का Option मिलेगा। जिसको आप को क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके Mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे Fill करने के बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

EarnKaro App Related FAQs

EarnKaro App से मिनीमम कितने रूपये Withdrawal कर सकते हैं?

EarnKaro App में आप कम से कम 10 रुपये तक  आसानी से अपने बैंक Account में Withdrawal कर सकते हैं।

EarnKaro App और CashKaro ऐप में अच्छा ऐप कौन है?

EarnKaro App तथा CashKaro दोनों में से EarnKaro App सबसे अच्छा है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप खुद शॉपिंग करके व दूसरों को लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।

EarnKaro App से पैसा Withdrawal करने के कितना समय लगता है?

इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने में कम से कम 4 से 5 दिन का समय लगता है।

क्या यही एक भारतीय ऐप है?

जी हां, EarnKaro App पूरी तरह से भारतीय App है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको EarnKaro App kya hai और EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी प्रदान की है । हमें आशा है कि आपको हमारे आर्टिकल में दी गई है सभी जानकारी समझ आई होगी और आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और घर बैठे पैसे कमाने के लिए अभी इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment