Delhi Old Age Pension Yojana :- हम सभी जानते है कि जैसे जैसे व्यक्ति की वृद्धावस्था आती है, तो वह शरीरिक रूप से कमजोर होने लगता है और व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है, जिस कारण वे व्यक्ति वृद्धावस्था में बहुत सी बीमारियों से ग्रासित हो जाते है। जिस कारण उन्हें अपनी वृद्धावस्था में जीवन यापन करने में बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है। लेकिन दिल्ली सरकार चाहती है, कि हर नागिरक अपनी वृद्धावस्था में सुखयमय जीवन यापन कर सकें।
इस उद्देश्य के साथ वृद्ध नागरिकों के लिए बहुत सामाजिक सुधार योजनाओं को चलाया जाता है। जिससे विभिन्न प्रकार से लाभ जरुरतमंद वृद्ध नागरिकों को पहुंचाये जाते हैं।जिसमें दिल्ली वृद्धावस्था पेशन योजना एक मुख्य है। जो कि दिल्ली प्रदेश सरकार द्वारा वृद्ध नागरिकों की सहायता के लिए चालयी जा रही है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा मासिक वित्तीय सहायता नागरिक को उपलब्ध करायी जाती है। जिससे वृद्धावस्था में उन्हें पूर्ण रूप से किसी अन्य व्यक्ति की आय पर निर्भर नहीं होना पड़े और सही प्रकार अपने जीवन याचिका को चला सकें। इसलिए अगर आप भी दिल्ली प्रदेश में निवास करते है तो आपको दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है।
क्योंकि ये योजना भविष्य में किसी भी नागरिक के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं, इसलिए हमारे द्वारा इस लेख में पाठकों के बेहतर जानकारी के लिए Delhi Old Age Pension Scheme से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिंन्दुओं जैसे – दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है?,इसके अंतर्गत आवेदन कैसे करें?, आवश्यक दस्तावेज, लाभ, पात्रताओं आदि के बारे में नीचे विस्तार से चर्चा की गयी है। तो चलिये शुरू करते है –
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है? | What is Delhi Old Age Pension Scheme?

दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रदेश सरकार द्वारा वृद्ध नागरिकों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए चालयी जा रही एक कल्याणकारी योजना है। जिससे प्रदेश के वृद्ध नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा होगा और वे सरलमय ठंग से अपना जीवन यापन कर सकेंगे। इसके अलावा आपको बता दें 60 से 69 वर्ष की आयु के नागरिकों को मासिक इस योजना के तहत ₹2,000 की पेंशन राशि प्रदान की जायेगी।
जबकि कुछ समय राज्य सरकार द्वारा केवल 1,000 रुपये मासिक के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन हाल ही प्रदेश सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर ₹2,000 रुपये मासिक कर दिया गया है तथा SC/ST और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को 500 रुपये अतिरिक्त यानि 2,500 रुपये की लाभ राशि प्रदान की जायेगी और अतिरिक्त राशि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले आवेदकों को प्रदान की जायेगी।
योजना | वृद्धावस्था पेंशन योजना |
राज्य | दिल्ली |
लाभार्थी | वृद्ध नागरिक |
लाभ | सहायता राशि प्रदान करना |
वेबसाइट | https://edistrict.delhi.gov.in |
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना उद्देश्य
जब भी प्रदेश सरकार द्वारा किसी योजना को संचालित करने के प्रस्ताव रखा जाता है,जिससे ज्ञात होता है कि ये योजना भविष्य में कितनी सफल साबित होगी। इसी प्रकार आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वृद्ध नागरिकों आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे वृद्ध नागरिकों को किसी अन्य व्यक्ति की आय पर पूर्णतया निर्भर नहीं होना पड़े।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना संबधित महत्वपूर्ण बिंदु
यदि कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे इस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रति नागरिकों मासिक पेंशन राशि उपलब्ध कराने के लिए चलाई जाने के लिए आधार योजना है।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को मासिक ₹2000 की पेंशन राशि प्रदान की जाती है।
- इसके अलावा अगर आवेदक SC/ST या अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखता है तथा उसकी आयु 70 वर्ष से अधिक है तो ऐसे नागरिकों को ₹500 मासिक की पेंशन राशि दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
- इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे।
- दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग,दिल्ली को सौंपी गई है।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवश्यक पात्रताएँ | Delhi Old Age Pension Scheme Eligibility
यदि आप दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन राशि को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ पात्रताओं का होना आवश्यक है। तभी आपका आवेदन इस योजना के तहत मान्य माना जाएगा। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- आवेदक दिल्ली प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल वृद्ध नागरिकों को प्रदान किया जाएगा इसलिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 या उससे कम होनी चाहिए।
- विभाग विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।
- इसलिए लाभार्थी का किसी भी बैंक में निजी खाता होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ सभी जाति वर्ग के वृद्ध नागरिक प्राप्त कर सकते है।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज | Delhi Old Age Pension Scheme Required Documents
जब भी हम किसी सरकारी कल्याणकारी योजना के तहत आवेदन करते हैं तो उस समय हमें प्रूफ के तौर पर को दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेजों की प्रूफ के तौर पर आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन कैसे करें? | How to Apply Delhi Old Age Pension Scheme?
कोई भी नागरिक जो ऊपर बताये गए दस्तावेजों और पात्रताओं को रखता है और दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह बहुत आसानी से नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके आवेदन कर सकता है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- सर्वप्रथम सर्वप्रथम आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://edistrict.delhi.gov.in/in/en/Home/Index.html पर जाना है। जहां से आपको वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है। आप चाहें तो यहां क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसका आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना है और फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वूर्ण जानकारियों को एक-एक करके सही प्रकार भर लेना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार उनकी पुनः जांच कर लें। जिससे आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। और फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपी को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
- जिसके जिसके बाद आखिर में पत्र को ले जाकर संबंधित जिला कार्यालय में जमा कर देना है।
- इस इस प्रकार आम सफलतापूर्वक Delhi Old Age Pension Scheme के तहत आवेदन कर सकेंगे।
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें? | How to Check Delhi Old Age Pension Scheme Application Status
अगर आप दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आवेदन कर चुके है और अब दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना आवेदन स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे बताइए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। ये कुछ निम्न प्रकार है –
- सर्वप्रथम आपको इसके लिए दिल्ली की ई – डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पर खुल जाएगा।जहां आपको नीचे की तरफ Track Your Application का Option दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको Select Department के कॉलम में Department Of Social Welfare के विकल्प चुनना है।

- फिर Application For के कॉलम में Old Age Pension Yojana के ऑप्शन का चयन करना है।
- जिसके बाद Application Number और Capture Code को भरना है तथा आखिर में Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे।
Delhi Old Age Pension Yojana Related FAQ
कोई भी व्यक्ति अगर दिल्ली विधवा पेंशन योजना के बारे में पहली बार पढ़ रहा है। तो उसके में इससे जुड़े बहुत से सवाल आ रहे होंगे। इसलिए दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित कुछ जरूरी सवाल और उनके जबाबों को हमने नीचे साझा किया है। हम उम्मीद करते है कि ये सवाल और जबाब आपकी बेहतर जानकारी के लिए सहायक होंगे।जो कि निम्न प्रकार है –
इस योजना के तहत मासिक कितने रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाती है?
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत मासिक 2000 से 2500 रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 60 वर्ष रखी गई है।
इस योजना से पेंशन राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?
वृद्धावस्था पेंशन योजना की आवेदन प्राक्रिया के बारे में हमारे द्वारा ऊपर लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी है।
इस योजना को किस विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है?
दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना को समाज कल्याण विभाग दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है।
क्या दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन स्थिती की जांच ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है?
जी हां! आप दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन स्थिती की जांच ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस लेख में Delhi Old Age Pension Yojana In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा।इसके अलावा अगर आप योजना से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।