कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत आसान है। अगर आपने Covaxin या Covidshield Vaccine लगवा ली है तो आप वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट डाउनलोड जरूर करे, आपको आगे चलकर इसकी बहुत जरूरत पड़ेगी।

Corona Vaccination Certificate

इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से किसी का भी कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। बो भी बिना आधार कार्ड के।

हम दो तरीको की मदद से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है, पहला वेवसाइट से और दूसरा व्हाट्सएप्प की मदद से।

तो चलिए हम दोनो तरीको के वारे में अच्छे से जान लेते है।

कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, वेबसाइट से।

1. सबसे पहले cowin.gov.in लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाए।

2. अब तीन लाइन्स वाली आइकॉन पर क्लिक करें, और Vaccination Services पर क्लिक करे।

Vaccination Services

3. अब आप Download Certificate पर क्लिक करे।

Download certificate

4. अपना मोबाइल नंबर डाले और Get OTP पर क्लिक करे।

5. आपके मोबाइल पर OTP आएगी उसको डालकर Verify & Proceed पर क्लिक करे।

OTP verification

6. अगले पेज पर आपके सर्टिफिकेट की डिटेल दिखाई देगी। उसके नीचे Certificate लिखा होगा उसपर क्लिक करे।

Vaccine certificate

इसके बाद आपका Covid Certificate Download हो जाएगा।

अब हम दूसरे तरके की मदद से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में जान लेते है।

Whatsapp से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे।

1. अपने मोबाइल में MyGov Corona Helpdesk WhatsApp Number 9013151515 सेव करे

2. अब whatsapp से इस नंबर पर Download Certificate लिखकर भेजे।

3. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगी उसको व्हाट्सएप्प में दर्ज करे।

4. इसके बाद आपका कोरोना वैक्सीनशन सर्टिफिकेट pdf आपको व्हाट्सएप्प में मिल जाएगी।

तो देखा आपने कितना आसान है, अब आप जल्दी से अपने पूरे परिवार का Covaxin या Covidshield Vaccine Certificate Download करके रखले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5