RIP Meaning In Hindi क्या है?

RIP Meaning In Hindi की इस पोस्ट में आप सभी हमारे विजिटर्स का स्वागत किया जाता है और हम ने पिछली अपनी पोस्ट के अंदर आपको MBBS Full Form और MBBS के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताई थी। और हमे पूरी उम्मीद है कि आप को यह जानकारी भी काफी पसंद आई होगी और अगर आपने इसे अभी तक नहीं पढ़ी है तो फिर आप इसे ज़रूर पढ़े। आप अक्सर सोशल मीडिया पर RIP यह शब्द ज़रूर सुनते होगे या फिर आपके दोस्त इसका ज़िक्र आपके सामने किया करते होगे लेकिन आपको इसकी जानकारी न मालूम होगी तो आप इस पर अफसोस भी जताते होगे लेकिन आज आप सभी का यहा पर दिल से स्वागत किया जाता है और हम आपको RIP Meaning In Hindi मे आज बताने वाले हैं।

RIP Meaning In Hindi

rip-meaning-in-hindi-8691116

R – Rest


I – In


P – Peace


rip-full-form-9719286

RIP Meaning In Hindi जो होता है वह Rest In Peace होता है यानी कि हमेशा के लिए सो जाना इसका तब किया जाता है जब कोई  मर जाता है क्योकि  बाद वह हमेशा के लिए  सो जाता है और कभी वापिस नहीं  है इस वजह से ही इसे Rest In Peace कहते हैं। इसका जो पूरा नाम लिया जाता है वह Rest In A Peace लिया जाता है और इसको इस्तेमाल करना तब शुरू किया गया है जब कोई ईसाई धर्म को मानने वाला इंसान मर जाता है और उसकी कब्र के ऊपर लिख दिया जाता है Rest In Peace.

अक्सर आप लोगो ने RIP के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए देखा ज़रूर होगा क्योकि यह एक बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर शब्द जो है और अक्सर हर एक इंसान इसको ज़रूर इस्तेमाल करता है जब कोई मर जाता है तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह सोशल मीडिया पर इतना चर्चित क्यों है? इसकी मैन वजह यह है की यह बोलने में बहुत ज़्यादा छोटा है RIP और लोग Rest In A Peace लिखने की बजाये इसकी शार्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते है जिससे की उनका टाइम ख़राब भी नहीं होता है। तो अगर आगे से आप कोई मरने की news सुनो तो आप RIP लिख सकते हो या बोल भी सकते हो और इसके अलावा आप इसकी फुल फॉर्म Rest In A Peace भी लिख सकते हो।

अगर आप कभी ईसाई धर्म के कब्रिस्तान गए हो तो वहा इस वजह से ही आपने कब्र के ऊपर लिखा हुआ इस शब्द को ज़रूर देखा होगा तो अब आशा करता हू की आपको यह जानकारी RIP Meaning In Hindi पसंद आई होगी और आगे से आप कभी भी RIP Meaning In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है।

हमारी इस वेबसाइट पर आप ऐसी ही और भी मज़ेदार जानकारी को सीधा अपने जीमेल पर पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करे और जानकारी RIP Meaning In Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी ज़रूर करे। इसके अलावा और ऐसी ही जानकारी पढ़ते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर रोज़ाना आते रहे जिससे नए लेख आपको मिलते रहे वह भी फ्री में। RIP Meaning In Hindi

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5