सीए क्या है? सीए की फुल फॉर्म क्या है ? | CA Full form In Hindi

अगर आप अभी एक छात्र है या फिर आप अभी 12th की पढ़ाई कर रहे है और आगे जाकर आप एक Accountant बनना चाहते है, तो आपके लिए CA (सीए) का Course सबसे बेस्ट कोर्स हो सकता है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको सीए (सीए फुल फॉर्म हिंदी में)बनने के बारे में बतायेगे कि आप किस प्रकार सीए बनने के लिए अपनी तैयारी कर सकते है और आगे जाकर आप सीए की तैयारी कर सकते है। जैसा कि आप जानते है कि बहुत से लोग सीए बनना चाहते है लेकिन जो लोग काफी मेहनत करते है और शुरू से ही अपने सीए बनने के खाव्व को लेकर चलते है वही सफल हो पाते है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार सीए बनने के लिए तैयारी कर सकते है और साथ ही आप आपको यह भी बतायेगे कि सीए बनने के लिए आपको किस तरह के एग्जाम देने होते है और उसके लिए कितना खर्चा आता है। हमारे इस आर्टिकल में आपको CA Full form और सीए कैसे बने के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। तो अगर आप यह सभी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

सीए फुल फॉर्म हिंदी में । CA full form in Hindi

हिंदी में सीए की फुल फॉर्म फॉर्म चार्टेड एकाउंटेंट होटी है

सीए फुल फॉर्म इंग्लिश में । CA Full form in English

इंग्लिश में सीए की फुल फॉर्म Charted Accountant होती है।

सीए क्या है? | what is CA In Hindi

सीए के कोर्स में आपको किसी कम्पनी या फिर अन्य किसी ऑर्गेनाइजेशन के फाइनेंसियल हिसाब को रखने के बारे में पढाया जाता है। इस कोर्स को को करने के बाद फाइनेंसियल गाइड, बिज़नेस अकाउंट को मैनेज करना, किसी व्यक्ति या फिर किसी कंपनी के टेक्स को मैनेज करना जैसे कामो को करने के बारे में पढाया जाता है।

जब आप सीए के एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको किस अच्छी कंपनी में सीए की नौकरी मिल जाती है जहाँ आपको उस कंपनी के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करना होता है। लेकिन इससे पहले आप सीए करने के बारे में अपना प्लान पक्का करें उससे पहले आपको इसके कोर्स के बारे में पता होना भी जरुरी है।

सीए की परीक्षा काफी कठिन होती है और कई स्टूडेंट इसको कई सालो में पूरा कर पाते है और इसके बाद सीए बन पाते है लेकिन अगर आप अभी से यह मान ले और अपना मन पक्का कर लें कि आपको एक सीए बनना है और आप म्हणत से उसकी पढ़ी करें तो निश्चित ही आप एक सीए बन सकते है।

सीए बनने के लिए योग्यता । Eligibility to be CA

जब भी आप किसी कोर्स को करते है या फिर उसको करना चाहते है तो पहले आपको उसकी योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि क्या आप उस कोर्स के लिए योग्य है। सीए का कोर्स करने के लि जरुरी योग्यता के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

  •  अगर आप सीए बनना चाहते है तो आपको बता दू कि इसके लिए आपको 12th पास करना अनिवार्य है।
  •  सीए में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को सीए CPT एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे कोई स्टूडेंट 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकता है, लेकिन वह इस एग्जाम को 12th पास करने के बाद ही दे सकता है।
  •  अगर आपने अपनी 12th आर्ट्स से की है तब भी आप इस एग्जाम को दे सकते है और अगर आप इस एग्जाम में पास हो जाते है तो इसके बाद आप सीए में एडमिशन ले सकते है।

सीए कैसे बनें । CA Full form in Hindi

अगर आप एक सीए बनना चाहते है और आप नही जानते है कि आप किस प्रकार एक सीए बन सकते है तो आप नीचे दिए जा रहे सभी निर्देशों को पढ़ सकते है जिसमे सीए बनने की पूरी प्रोसेस को बताया जा रहा है।

  • सीए बनने के लिए यह आपका सबसे पहला स्टेप होता है। इस स्टेप में आपको CA Foundation कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है। आपका यह एग्जाम 12th के बाद होता है लेकिन आप इस एग्जाम में 10th के फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
  • इसके बाद आपका दूसरा स्टेप आता है कि आप इस एग्जाम को पास कर लें। किसी भी स्टूडेंट को सीए बनने के लिए इस एग्जाम को पास करना होता है इसलिए आप इस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करें। यह एग्जाम हर साल मई के माह में और नवम्बर के माह में कराया जाता है। इस कोर्स में आपके 4 पेपर कराए जाते है और आपको सभी पेपर में मिलाकर 50 फीसदी मार्क्स लाने होते है।
  • इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको सीए के इंटरमीडिएट कोर्स (IPCCC Course) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और इसके बाद आपको इसके सभी एग्जाम पास करने होते है।
    यह कोर्स दो ग्रुप में होता है इसके पहले ग्रुप में आपके 4 पेपर होते है जो कुल 400 नंबर के होते है और दुसरे ग्रुप में भी 4 पेपर होते है और आपको in सभी पेपर में 40 फीसदी अंक लाने होते है।
  •  इसके बाद आपको सीए आर्टिकल शिप के लिए अप्लाई करना होता है जिसमे आपको तीन साल की ट्रेनिंग लेनी होती है और इसके बाद आपका सीए का फाइनल एग्जाम होता है।
  •  इसके बाद आपको सीए के फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है और इसके बाद आप एक प्रोफेशनल सीए बन जाते है।

FAQ

सीए का फुल फॉर्म क्या होता है (CA Full form in Hindi)

सीए का फुल फॉर्म चार्टेड एकाउंटेंट होता है जिसको इंग्लिश में Charted Accountant कहते है।

सीए क्या होता है ?

सीए एक पोस्ट होती है जिसमे कोई व्यक्ति किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करता है जैसे उस कंपनी के टेक्स, फाइनेंसियल गाइड, बिज़नेस अकाउंट को मैनेज करना आदि कामो को देखता है।

क्या 12th के बाद सीए कर सकते है ?

अगर आप अभी एक 12th के स्टूडेंट है और आप सीए करना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद सीए के लिए एडमिशन ले सकते है और सीए का कोर्स कर सकते है। अगर आपने 12th में आर्ट्स लिया है और आप जानना चाहते है कि क्या आप सीए कर सकते है तो आपको बता दू कि आप भी सीए कर सकते है बस इसके लिए आपको सीए का एग्जाम पास करना होगा।

सीए में कितने पेपर होते है ?

सीए में कुल आठ पेपर होते है।

ca-full-form-in-hindi-7704831

निष्कर्ष

अगर आप सीए बनना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। क्योकि आज हमने आपको सीए क्या है? सीए की फुल फॉर्म क्या है ? | CA Full form In Hindi से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अवगत कराया है।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment